TVS 600cc Bike: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर अपने यूरोपीय सहयोगी हेलो मोटरसाइकिल के साथ एक नई बाइक तैयार कर रही है. यह बाइक 600cc से 750cc सेगमेंट में आ सकती है. कंपनी की यह नई बाइक ट्विन-सिलेंडर कॉन्फ़िगरेशन के साथ एक फ्लैगशिप पेशकश होगी, जिससे टीवीएस की स्थिति एस्पिरेशनल/लाइफस्टाइल सेगमेंट में मजबूत होने की संभावना है, जिसका बाजार देश में तेजी से बढ़ रहा है. यह बाइक भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देगी.  


2023 मोटोसौल बाइकिंग फेस्टिवल में मिला संकेत


टीवीएस मोटर कंपनी के प्रीमियम टू-व्हीलर्स के बिजनेस हेड विमल सुंबली ने गोवा में हाल ही में आयोजित 2023 मोटोसौल बाइकिंग फेस्टिवल में इस बाइक को देश में लाने के संकेत दिए हैं, जिससे पता चलता है कि कंपनी देश में अपनी इमेज बदलना चाहती है. पिछले साल कंपनी ने अपनी नई बाइक रोनिन को बाजार में उतारा था. इस फेस्टिवल में कंपनी ने अपने रोनिन प्लेटफॉर्म के हाई एडाप्टिव क्षमता के साथ चार कस्टम ऑप्शंस में प्रदर्शित किया है. इसमें एक नए कनेक्ट 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के साथ दो ब्लूटूथ इंटरकॉम इंस्ट्रूमेंट की घोषणा की गई. 


ये है अभी तक की सबसे पॉवरफुल बाइक


TVS के मौजूदा लाइन-अप में कंपनी के रेसिंग एक्सपीरियंस, बाइकिंग फेस्टिवल, गियर डिवीजन और कनेक्टेड इकोसिस्टम के बाद भी अभी तक 310cc के उपर कोई भी बाइक नहीं है. अपाचे सीरीज 160cc से 310cc रेंज में उपलब्ध है. जबकि रोनिन 225.9cc के इंजन के साथ सेगमेंट में एडवांस और रेट्रो सेगमेंट के बीच आती है. 


रॉयल एनफील्ड को मिलेगी टक्कर


भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड, सिंगल और पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन के साथ 350cc से 650cc रेंज में उपलब्ध है. इसलिए जो भी ग्राहक इतनी पॉवर की बाइक खरीदना चहता है उसके लिए टीवीएस मोटर के पास मौजूदा समय में कोई भी बाइक नहीं है. ऐसे में यदि टीवीएस इस इंजन के सेगमेंट अपनी बाइक लॉन्च करती है तो इससे रॉयल एनफील्ड को तगड़ी टक्कर मिलेगी. 


जल्द होगी लॉन्च


टीवीएस, ग्राहकों को अपने एक हेलो उत्पाद के जरिए एक बड़े इंजन और अधिक सिलेंडर के साथ एक नया विकल्प पेश करेगी. जो कि कंपनी के लाइनअप में सबसे ऊपर होगी. हालांकि इसकी लॉन्चिंग के लिए अधिक इंतजार करने की संभावना नहीं लगती है.


यह भी पढ़ें :- प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी में हीरो मोटरकॉर्प, अमेरिकन कंपनी जीरो मोटरसाइकिल से 'डील-डन'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI