TVS ने लॉन्च किया नया Jupiter Classic ET-FI, BS6 इंजन वाला ये स्कूटर देगा 15 फीसदी ज्यादा माइलेज
TVS कंपनी ने अपने पॉपुलर स्कूटर Jupiter Classic को BS6 इंजन के साथ लांच किया है जिसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. यहां जानें इसकी कीमत और फीचर्स.
TVS मोटर ने अपने पॉपुलर स्कूटर Jupiter Classic को BS6 इंजन के साथ लांच कर दिया है. कंपनी ने इसमें कई फीचर्स को शमिल किया है. नया Jupiter Classic ET-FI (ईकोट्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन) टेक्नोलॉजी से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह BS-6 स्कूटर पुराने उत्सर्जन मानक के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा.
कीमत और कलर्स
कीमत की बात करें तो नए BS6 TVS Jupiter Classic ET-Fi की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 67,911 रुपये रखी है. यह अपने पुराने मॉडल के मुकाबले 8000 रुपये ज्यादा है. आपको बता दें कि जूपिटर पोर्टफोलियो में Classic स्कूटर का पहला वेरियंट है, जो BS6 इंजन के साथ आया है. यह सनलाइट आइवरी, ऑटम ब्राउन और नए इंडिब्लू कलर्स मिलते हैं.
फीचर्स
नए TVS Jupiter Classic के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट पैनल यूएसबी चार्जर, डुअल-टोन सीट, एनालॉग स्पीडोमीटर, टिंटेड वाइजर, राउंड क्रोम मिरर्स और कुशन बैकरेस्ट के साथ पिलन हैंडल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
TVS ने लॉन्च की Apache आरटीआर 200 4V और 160 4V, यहां जानें कीमत और खूबियां
इंजन
इंजन की बात करें तो BS6 इंजन से लैस नए TVS Jupiter में 110cc का फोर स्ट्रोक, सिंगल इंजन लगा है. लेकिन कंपनी ने इसके आउटपुट के बारे में अभी तक नहीं बताया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसकी पावर कुछ कम होगी, सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर टायर, 130 एमएम का रियर ड्रम ब्रेक दिया है. इसके दोनों टायर्स ट्यूबलेस हैं और 12 इंच के साइज में आते हैं
जब रात में करनी हो लंबी यात्रा, तो इन खास बातों को नजरअंदाज बिलकुल न करें
Honda Activa से सीधा मुकाबला
आपको जानकारी के लिए बता दें कि होंडा पहले ही BS-6 अपडेटेड एक्टिवा बाजार में उतार चुकी है. कंपनी ने Activa 125 को BS-6 इंजन में पेश किया था जोकि अपने पुराने मॉडल की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा माइलेज देता है, इतना ही नहीं यह स्कूटर एक लीटर में 60 किलोमीटर का सफर भी तय करता है. TVS Jupiter का सीधा मुकाबला Honda Activa से हैं.