नई दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी फरवरी महीने की बिक्री के नतीजे को घोषित कर दिया है. कंपनी ने फरवरी 2020 में 253,261 लाख वाहनों की बिक्री की जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 299,353 वाहनों की बिक्री का रहा था. कंपनी ने यह भी कहा कि Coronavirus की वजह से BS-6 वाहनों के कुछ कलपुर्जों की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है.


महिंद्रा की सेल में 42 प्रतिशत की गिरावट


देश की दूसरी बड़ी व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा की फरवरी की सेल में 42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. फरवरी 2019 में महिंद्रा ने कुल 56,005 यूनिट गाड़ियों की सेल हुई थी. जबकि इस साल फरवरी में कुल 32,476 यूनिट सेल हुई. इसके अलावा कंपनी की गाड़ियों के निर्यात में 40 प्रतिशत की गिरावट भी हुई है.


कोरोना वायरस से ऑटो पार्ट्स की आपूर्ति में रुकावट


टाटा मोटर्स के कमर्शियल गाड़ियों के अध्यक्ष गिरीश वाघ ने कहा कि चीन में कोविड -19 बीमारी और आग लगने की घटना के कारण कंपनी के उत्पादन व सेल में गिरावट गई है. उन्होंने कहा, 'फरवरी से बीएस- IV गाड़ियो के उत्पादन का रैंप डाउन हमारी योजना के अनुरूप है. लेकिन चीन से मोटर पार्ट्स की आपूर्ति प्रभावित होने से हमारे बीएस VI रैंप-अप प्रभावित हुआ है.


एमजी मोटर इंडिया के निदेशक राकेश सिडाना ने कहा, "अप्रत्याशित कोरोना वायरस का प्रकोप हमारे यूरोपीय और चीनी आपूर्ति श्रृंखलाओं को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है. जिसके चलते उत्पादन प्रभावित हो रहा है. सेल में यह गिरावट मार्च तक जारी रहेगा."


Maruti Alto और S-Presso की बिक्री बढ़ी


मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी फरवरी महीने की बिक्री के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी ने फरवरी 2020 में 147,110 यूनिट्स की बिक्री है, जबकि पिछले साल फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 148,682 फीसदी का रहा है, लिहाजा इस बार कंपनी की बिक्री में (डोमेस्टिक+एक्सपोर्ट) 1.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.


यह भी पढ़े 

Maruti Alto और S-Presso की बिक्री बढ़ी, कंपनी ने जारी की सेल्स रिपोर्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI