नई दिल्ली: TVS motor ने भारत में अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर में से एक Wego स्कूटर की बिक्री बंद कर दिया है. 110cc इंजन वाले Wego को अब आप नहीं खरीद पायेंगे. इस स्कूटर ने भारत में 10 साल से ज्यादा का सफ़र तय किया था.
क्यों हुआ बंद
TVS motor ने Wego को इसलिए बंद किया क्योंकि कंपनी इस स्कूटर को BS6 नॉर्म्स में अपग्रेड नहीं कर रही है. लेकिन एक्सपोर्ट मार्केट के लिए कंपनी Wego BS4 की बिक्री जारी रखेगी, लेकिन भारत में इसका सफ़र अब यहीं खत्म हुआ. साल 2010 में TVS ने Wego को लॉन्च किया था.
Wego में लगा था BS4 इंजन
इंजन की बात करें तो TVS के Wego में 109.7cc का इंजन लगा था जोकि 7.90 bhp की पावर और 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक औ रियर में ड्रम ब्रेक मिलते थे. माना जा रहा है कि कंपनी अब 125 स्कूटर पर ज्यादा फोकस कर रही है.
Jupiter Grande भी हुआ बंद
अभी हाल ही में TVS motor ने Jupiter Grande स्कूटर को भी बंद कर दिया है. कंपनी ने Jupiter Grande को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है, माना जा रहा है कि कंपनी ने इसे अस्थायी रूप बंद कर दिया है. Jupiter Grande को आखिरी बार पिछले साल सितंबर में अपडेट किया गया था. आपको बता दें कि कंपनी अपने Jupiter स्कूटर को BS6 इंजन के साथ पहले ही अपग्रेड कर चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि Jupiter Grande को जल्द ही अपग्रेड करके पेश करेगी
यह भी पढ़ें
Maruti Suzuki की ये दो कारें हैं दमदार, दोनों के परफॉरमेंस में होगा बड़ा फर्क
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI