TVS Apache Racing Championship: देश के 20 शहरों में फर्राटे भरेंगी अपाचे बाइक्स, टीवीएस शुरू करने जा रही रेसिंग सीरीज
इसका फाइनल राउंड जनवरी 2024 में होगा. फाइनल राउंड के लिए सेलेक्ट किये गए राइडर्स को टीवीएस वन मेक चैंपियनशिप रेस स्पेस मोटरसाइकिल में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा.
TVS One Make Championship race spec: टीवीएस ने पहली अपाचे रेसिंग सीरीज जीपी चैंपियनशिप की घोषणा की है, जिसमें वो लोग हिस्सा ले सकेंगे जिनके पास टीवीएस अपाचे बाइक है. कंपनी अपने कस्टमर्स को रेसिंग की दुनिया का अनुभव करना चाहती है. जिसके लिए हर शहर से टॉप तीन राइडर्स को चुना जायेगा, जो टीवीएस की TVS One Make Championship race spec के फाइनल राउंड तक हिस्सा लेंगे.
ये चैम्पियनशिप कंपनी द्वारा 2007 में शुरू की गयी TVS Apache Racing Championship का ही बदला हुआ रूप है, जिसने टीवीएस अपाचे राइडर्स को बाइक के डीएनए में मौजूद रेसिंग क्षमता को बाहर लाने के लिए एक प्लेटफार्म दिया था. जिसके देख-रेख और निर्देशन की जिम्मेदारी टीवीएस चैंपियनशिप के राइडर्स की थी.
इस रेस के पहले सेशन में देश के 20 शहरों से 1,000 से ज्यादा टीवीएस कस्टमर्स शामिल होंगे. उन्हें इस रेस में भाग लेने के साथ-साथ ट्रैक रेसिंग के गुण सीखने को मिलेंगे, जिसमें तीनों केटेगरी शामिल होंगी. जोकि-
1- इसमें टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 वाले कस्टमर्स होंगे.
2- इसमें टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी वाले कस्टमर्स शामिल होंगे.
3- और इसमें टीवीएस अपाचे आरआर 310 वाले कस्टमर्स शामिल होंगे.
ये एक फुल डे ट्रेनिंग होगी. जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल सेशन शामिल होगा. इसके लिए टीवीएस रेसिंग के एक्सपर्ट्स शामिल होंगे, साथ ही रेसिंग की दुनिया के जाने-माने राइडर्स भी होंगे जो ट्रैक रेसिंग से जुड़े टिप्स और टेक्निक की भी जानकारी देंगे.
इसका फाइनल राउंड जनवरी 2024 में होगा. जिसके लिए हर शहर और हर केटेगरी से एक विनर सेलेक्ट जायेगा. फाइनल राउंड के लिए सेलेक्ट किये गए राइडर्स को टीवीएस वन मेक चैंपियनशिप रेस स्पेस मोटरसाइकिल में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा. जिसमें टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 और आरआर 310 बाइक्स शामिल होंगी. इसके अलावा इसमें जीतने वाले बाइक राइडर को मलेशिया में होने वालो मोटो जीपी रेस देखने के लिए ट्रिप ऑफर की जाएगी.