नई दिल्ली: टीवीएस मोटर (TVS motor) ने कनेक्टेड एवं अडवान्स्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स से लैस अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर “iQube को भारत में लॉन्च कर दिया है. भारत में यह स्कूटर 1.15 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. दिखने में यह बेहद स्टाइलिश स्कूटर है. भारत में इसका सीधा मुकाबला बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक से होगा. आइये जानते हैं इसके फीचर्स.


कनेक्टिविटी फीचर्स


TVS iQube इलेक्ट्रिक स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म से लैस है. यह टीएफटी क्लस्टर एवं टीवीएस आईक्यूब ऐप के साथ आता है. यह कई फीचर्स जैसे Geo-फैन्सिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल एलर्ट/ एसएमएस एलर्ट के साथ आता है.


इस मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन, वेणु श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘टीवीएस मोटर, ग्राहकों के लिए बेहतर इनोवेशन्स की दिशा में काम कर रही है. हम भारत के ‘ग्रीन एवं कनेक्टेड’ युवाओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुए टीवीएस इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में पहला इलेक्ट्रिक आईक्यूब (iQube) स्कूटर पेश कर रहे हैं. यह पावरफुल और स्मार्टकनेक्ट फीचर्स से लैस है.


TVS iQube की परफोर्मेन्स 


टीवीएस का नया आईक्यूब (iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.4Kw की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जो ट्रांसमिशन में किसी भी तरह के नुकसान के बिना हाई पावर और एफिसियंसी देता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 78kmph  है. फुल चार्ज होने के बाद यह 75 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है. 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है. iQube इलेक्ट्रिक 4.2 सैकण्ड्स में 0 से 40 km की रफ़्तार पकड़ लेता है. इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड्स इकॉनमी और पावर मोड दिए हैं.


बुकिंग और उपलब्धता


TVS iQube को कंपनी वेबसाइट के माध्यम से और डीलरशिप पर रु 5000 की बुकिंग राशि देकर बुक किया जा सकता है. इसके साथ ही इसकी टेस्ट राइड करने का मौका भी मिलेगा. यह स्कूटर बैंगलुरू में 27 जनवरी 2020 से उपलब्ध होगा. 2020 के अंत तक यह देश के दूसरे शहरों में उपलब्ध करा दिया जायेगा. कंपनी इस पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी देगी.


TVS iQubeके खास फीचर्स




  • 78 kmph की टॉप स्पीड

  • क्यू-पार्क असिस्ट

  • रीजनरेटिव ब्रेकिंग

  • ज्यो-फैन्सिंग

  • नेविगेशन असिस्ट

  • रिमोट चार्ज स्टेटस

  • स्मार्ट राईड स्टैटिसटिक्स

  • रेंज इंडीकेशन

  • बैटरी चार्ज स्टेटस

  • ओवर-स्पीड एलर्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI