TVS Creon: टीवीएस ने जारी किया क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर, 23 अगस्त को होगा लॉन्च
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस 1 से हो सकता है, जिसमें एक 3.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसमें 121 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया जाता है.
TVS Creon Electric Scooter: ग्राहकों के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी ने 23 अगस्त, 2023 को लॉन्च होने वाले अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक नया टीज़र जारी किया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने नए इलेक्ट्रिक-स्कूटर के नाम और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके प्रोडक्शन-रेडी टीवीएस क्रेओन होने की संभावना जताई जा रही है. नए टीजर में इसके डिस्प्ले थीम के साथ एक स्क्वायर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाया गया है, जिसमें कई अलग अलग राइडिंग मोड देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ का सपोर्ट भी मिल सकता है. एथर 450X की तरह ही इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मल्टी-विंडो डिस्प्ले मिलेगा, इसके अतिरिक्त इसमें स्मार्टवॉच एडैप्टिविटी भी मिल सकती है. पिछले टीज़र में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्क्वायर वर्टिवल लाइट और रियर एलईडी इंडिकेटर देखने को मिले थे.
पावरट्रेन और रेंज
टीवीएस क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावरट्रेन की बात करें तो इसके एक 12kWh इलेक्ट्रिक मोटर और तीन लिथियम-आयन बैटरी से लैस होने की संभावना है, जिससे इसे तेज गति से चार्ज किया जा सकता है. यह स्कूटर मात्र 5.1 सेकंड के समय में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. इसमें 80 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने की संभावना जताई जा रही है. यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिसे केवल 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
View this post on Instagram
फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो क्रेओन कांसेप्ट में एक स्मार्टफोन चार्जर, सिंगल-चैनल एबीएस, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और बैटरी चार्ज इंडिकेटर, बैटरी हेल्थ स्टेटस, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर और एक टीएफटी स्क्रीन देखने को मिला था, साथ ही इसमें क्लाउड कनेक्टिविटी, जीपीएस, जियोफेंसिंग, तीन राइडिंग मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, सेफ्टी/एंटी-थेफ्ट फीचर्स और पार्क असिस्ट के साथ ऐप-एनेबल्ड जैसी सुविधाएं थीं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एल्यूमीनियम सर्कमफैरेंस फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें पर्याप्त अंडरसीट स्टोरेज स्पेस और डायमंड-कट अलॉय व्हील भी मिल सकता है.
किससे होगा मुकाबला
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस 1 से हो सकता है, जिसमें एक 3.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसमें 121 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया जाता है.