(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TVS Apache RTR 310: टीवीएस ने जारी किया नई अपाचे आरटीआर 310 का टीजर, 3,100 रुपये में कर सकते हैं बुक
इंजन की बात करें तो टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में इसके फुली-फेयर्ड मॉडल बीएमडब्ल्यू 310 मॉडल के समान क्षमता वाला इंजन मिल सकता है. यह 312cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन एक लिक्विड-कूल्ड यूनिट है.
New TVS Bike: टीवीएस मोटर कंपनी ने नई टीज़र तस्वीरों के जरिए अपनी आने वाली अपाचे आरटीआर 310 बाइक की एक झलक पेश की है. इन तस्वीरों से इस बाइक के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है. इसकी आधिकारिक तस्वीरें कई स्पाई शॉट्स के बाद सामने आई हैं. ग्राहक इस बाइक को ₹3,100 के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं.
डिज़ाइन
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की टीज़र तस्वीरों से आरटीआर सीरीज के डिजाइन लैंग्वेज के अनुरूप इसमें खास और आकर्षक डिज़ाइन मिलता है. लाइनअप में प्रमुख नेकेड स्ट्रीटफाइटर के रूप में, आरटीआर 310 एक शानदार उपस्थिति दर्ज कराएगी. टीजर में एंगुलर एलईडी-ट्रीटमेंट हेडलाइट, शार्प टैंक कफन, ब्राइटेंड रियर सबफ्रेम और साइड-स्लंग एग्जास्ट जैसे डिजाइन एलिमेंट्स भी मिलते हैं. हालांकि ब्लैक कवरिंग हेडलैम्प्स और फ्यूल टैंक को कवर करती है. टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में एक शानदार रियर डिज़ाइन मिलेगा, जिसमें एक टायर-हगर के साथ इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं. जिस कारण इसमें रियर फेंडर की कोई आवश्यकता नहीं है. मोटरसाइकिल के हेडलाइट्स, टेल लाइट्स और टर्न इंडिकेटर्स में फुल एलईडी लाइटिंग मिलने की संभावना है.
View this post on Instagram
हार्डवेयर
इस मोटरसाइकिल के आगे और पीछे दोनों पहियों पर पेटल डिस्क ब्रेक के साथ एक दोहरे चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है. सस्पेंशन के लिए यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक दिए गए हैं. इसमें टीवीएस आरआर 310 के समान एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स भी मिल सकते हैं. इस नेकेड स्ट्रीटफाइटर में 17-इंच के अलॉय व्हील्स और एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर के साथ अन्य कई फीचर्स भी मिलेंगे. साथ ही इसमें एक टीएफटी डिस्प्ले भी मिलेगा.
पावरट्रेन
इंजन की बात करें तो टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में इसके फुली-फेयर्ड मॉडल बीएमडब्ल्यू 310 मॉडल के समान क्षमता वाला इंजन मिल सकता है. यह 312cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन एक लिक्विड-कूल्ड यूनिट है, जो 33.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 27.3 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिल सकता है. इस बाइक का मुकाबला नई आने वाली केटीएम 390 ड्यूक से हो सकता है, जिसमें एक 399सीसी का लिक्विड कूल्ड बीएस 6 इंजन मिलेगा.