TVS की बिक्री में जबरदस्त उछाल, लोग लाइन लगाकर खरीद रहे बाइक और स्कूटर
TVS Sales in January 2025: टीवीएस स्कूटर बिक्री की बात की बात करें तो जनवरी 2024 में 1 लाख 32 हजार 290 यूनिट्स की बिक्री हुई है. वहीं जनवरी 2025 में 1 लाख 71 हजार 111 यूनिट्स की सेल हुई है.

TVS Motor Sales in January 2025: भारतीय मार्केट में टू-व्हीलर्स की हमेशा से ही बड़ी डिमांड रहती है. इस बार टीवीएस मोटर ने जनवरी 2025 में 3 लाख 97 हजार 623 यूनिट्स की बिक्री कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. यह आंकड़ा जनवरी 2024 की 3 लाख 39 हजार 513 यूनिट्स की तुलना में 17.12 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी को दिखाता है. दिसंबर 2024 की तुलना में बिक्री में 24 फीसदी की मासिक बढ़त भी दर्ज की गई है.
TVS ने पिछले महीने की इतनी बिक्री
टीवीएस की इस बढ़ोतरी का क्रेडिट कंपनी की टू-व्हीलर्स अपाचे, जुपिटर, आईक्यूब और एनटॉर्क को जाता है. जनवरी 2025 में टीवीएस ने 1 लाख 74 हजार 388 बाइक्स बेचीं, जोकि जनवरी 2024 की तुलना में 12.07 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल इस महीने कंपनी की 1 लाख 55 हजार 611 यूनिट बिक्री हुई थी. वहीं पिछले साल दिसंबर महीने में कंपनी की 1 लाख 44 हजार 811 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
इससे 20.42 फीसदी की मासिक बढ़ोतरी देखने को मिली है. टीवीएस के स्कूटर्स की बिक्री में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है. जनवरी 2025 में 1 लाख 71 हजार 111 स्कूटर्स की बिक्री हुई. जो जनवरी 2024 से 29 फीसदी ज्यादा है.
टीवीएस स्कूटर की बिक्री में हुई इतनी बढ़ोतरी
टीवीएस स्कूटर बिक्री की बात की बात करें तो जनवरी 2024 में 1 लाख 32 हजार 290 यूनिट्स की बिक्री हुई है. वहीं जनवरी 2025 में 1 लाख 71 हजार 111 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं दिसंबर 2024 में 1 लाख 33 हजार 919 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इससे मासिक आधार पर 27 फीसदी की बढ़त हुई है.
इसके अलावा टीवीएस की बड़ी उपलब्धि ऑटो एक्सपो में पेश किया गया TVS iQube ST है. TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 54.80% बढ़कर 25 हजार 195 यूनिट्स पर पहुंच गई है. जनवरी 2024 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 16 हजार 276 यूनिट्स बिकी थी.
टीवीएस के लोकप्रिय XL मोपेड की बिक्री जनवरी 2025 में 42 हजार 172 यूनिट्स तक पहुंच गई. जनवरी 2024 में इसकी 42 हजार 40 यूनिट्स सेल हुई. जनवरी 2025 में इसकी 42 हजार 172 यूनिट्स सेल की गई. हालांकि सालाना बढ़ोतरी सिर्फ 0.32 फीसदी रही, लेकिन दिसंबर 2024 की तुलना में 26.75 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई.
यह भी पढ़ें:-
मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा या हुंडई, जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकी किस ब्रांड की कारें?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

