TVS Motor Sales Report: टीवीएस मोटर कंपनी की जून 2024 की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है. जून 2024 में टीवीएस के 3,33,646 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं पिछले साल जून 2023 में 3,16,411 यूनिट्स की सेल हुई थी. पिछले साल की तुलना में इस महीने पांच फीसदी की बढ़त देखी गई है.


टीवीएस के टू-व्हीलर्स की बंपर सेल


टीवीएस के टू-व्हीलर्स की सेल की बात की जाए, तो जून 2024 में कंपनी को छह फीसदी का इजाफा हुआ है. टीवीएस ने जून 2024 में 3,22,168 यूनिट्स टू-व्हीलर्स की सेल की. वहीं जून 2023 में हो पहिया वाहन के 3,04,401 मॉडल्स बिके थे.


टीवीएस को टू-व्हीलर्स की घरेलू बिक्री में शानदार बढ़त हासिल हुई है. जून 2023 में टीवीएस के भारतीय बाजार में 2,35,833 यूनिट्स की सेल हुई. वहीं जून 2024 में ये सेल बढ़कर 2,55,734 हो गई.


मोटरसाइकिल और स्कूटर का ट्रेंड


टीवीएस की मोटरसाइकिल की सेल में तीन फीसदी की बढ़त देखी जा सकती है. टीवीएस की जून 2023 में 1,48,2028 मोटरसाइकिल की बिक्री हुई थी. वहीं जून 2024 में 1,52,701 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं टीवीएस की स्कूटर की सेल के बारे में बात करें, तो जून 2023 में 1,21,364 यूनिट्स की सेल हुई थी. वहीं जून 2024 में 1,28,986 मॉडल्स की बिक्री हुई है. इस तरह टीवीएस के स्कूटरों की बिक्री में छह फीसदी की बढ़त देखी जा सकती है.


टीवीएस मोटर कंपनी तीन पहिया वाहनों की भी बिक्री करती है. कंपनी ने जून 2024 में 11,478 यूनिट्स की सेल की है. वहीं जून 2023 में कंपनी के 12,010 तीन पहिया वाहन सेल हुए थे.


ईवी की सेल में 10 फीसदी का इजाफा


टीवीएस के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल को देखा जाए, तो टीवीएस का केवल iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ही मार्केट में है. जून 2023 में इस स्कूटर के 14,462 यूनिट्स की सेल हुई थी. वहीं जून 2024 में 15,859 यूनिट्स की सेल हुई है. कंपनी ने हाल ही में iQube के नए वेरिएंट्स को मार्केट में लॉन्च किया है.


वित्तीय वर्ष 2024-25 में हो रहा फायदा


वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले क्वार्टर में कंपनी के टू-व्हीलर्स की सेल में वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 15 फीसदी की बढ़त हुई है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के शुरुआती तीन महीनों में 9.18 लाख यूनिट्स की सेल हुई थी, जो कि इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़कर 10.56 लाख यूनिट्स हो गई है. टीवीएस के टू-व्हीलर्स की सेल में बंपर बढ़त देखने को मिली है.


ये भी पढ़ें


Best CNG Cars: इन सीएनजी गाड़ियों के दीवाने हैं लोग, 28 का माइलेज और कीमत 8 लाख


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI