नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनियां को अपनी चपेट में ले लिया है. इस महामारी के चलते देश की बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS मोटर ने अपने प्लांट को दो दिनों के लिए बंद करने की घोषणा की है. कंपनी के द्वारा जारी किये गये एक बयान के मुताबिक 23 मार्च 2020 से दो दिन के लिए प्लांट बंद रखा जाएगा.


पिछले हफ्ते कंपनी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा था. इतना ही नहीं कंपनी ने अपने कर्मचारियों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए मना कर दिया है. साथ ही कंपनी ने पहले से ही अपने कर्मचारियों के लिए एक एमरजेंसी नंबर स्थापित किया है, जो कि कोरोना वायरस की जानकारी के लिए 24 घंटे  उपलब्ध होगा.


हीरो मोटोकॉर्प ने 31 मार्च तक प्लांट को किया बंद


हीरो मोटोकॉर्प ने भी 31 मार्च तक दुनियाभर में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बंद किया है. खास बात यह ही कि कंपनी ठेके पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को महीना खत्म होने से पहले ही वेतन दे रही है, और यह काफी सराहनीय है.


टाटा ने भी बंद किया अपना प्लांट


हाल ही में टाटा मोटर्स ने पुणे प्लांट से उत्पादन बंद करने का फैसला किया था. भारत की सबसे बड़ी ट्रक निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स पर भी कोरोना वायरस की मार पड़ रही है. कंपनी ने पुणे प्लांट को बंद करने का फैसला किया है. टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी अपनी उत्पादन गतिविधियों को रोक देगी. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गुनटेर बुटशेक ने आगे बताया कि 31 मार्च तक प्लांट में बंदी रहेगा. उन्होंने कहा कि जहां-जहां कंपनी के दफ्तर और प्लांट हैं, वहां हालात पर नजर रहेगी. वहीं मारुति ने भी अपना प्लांट बंद करने का निर्णय लिया था.


 टोयोटा ने भी बंद किया प्लांट


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कुछ और भी कदम उठाएं हैं. बता दें कि कर्नाटक सरकार के सभी कंपनियों का आदेश दिया है कि वह 50 प्रतिशत कर्मचारियों से घर से काम कराएं. साथ ही लोगों से अपील की है कि जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें. इसके तहत कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए टीकेएम ने घोषणा की कि वह कर्नाटक के बिदादी इलाके में स्थित अपने प्लांट को कुछ दिनों के लिए बंद कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें 

नई Hyundai i20 आ रही है 5 बड़े बदलावों के साथ, मारुति की इस कार से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI