नई दिल्ली: देश की बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS Motor अब  जल्द ही Scooty Zest 110 को BS6 इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर इस नए अपडेटेड स्कूटर का टीजर जारी कर दिया है, लेकिन इससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी देखने को नहीं मिली है.


भारत में 110cc स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 काफी पॉप्युलर है. कंपनी ने इसे खास फीमेल राइडर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया हैं, यह एक किफायती स्कूटर है. कंपनी इसमें BS6 कम्प्लायंट इंजन शामिल करनी जा रही है. इसके अलावा लुक और फीचर्स में भी ज्यादा बदलाव नहीं किया जा सकता है.


मौजूदा Scooty Zest 110 में 109.7cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. इसमें 7.8 bhp की पावर और 8.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. नए इंजन में BS6 इंजन मिलेगा जोकि फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम से लैस होगा. फीचर्स की बात करें तो अपडेटेड मॉडल में  एलईडी हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैम्प, ड्यूल-टोन सीट कवर, स्मार्टफोन यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 19-लीटर स्टोरेज स्पेस, टेक्सचर्ड फ्लोरबोर्ड, पार्किंग ब्रेक और ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे. ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 110 mm ड्रम और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलेंगे.


कीमत की बात करें तो मौजूदा Scooty Zest 110 की कीमत 52,525 रुपये और 5 4,025 रुपये है, यह मॉडल दो वेरियंट में उपलब्ध है. माना जा रहा है BS6 मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में 5 से 8 हजार रुपये तक महंगा हो सकता है.


देश में इस साल एक अप्रैल से ही BS4 वाहनों की बिक्री बंद की जा चुकी है और अब नए BS6 वाहनों की बिक्री शुरू हो गई है. ऑटो कंपनियों ने अपनी वेबसाइट से भी BS4 वाहनों को हटा दिया है.


यह भी पढ़ें 



ये है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, इन कारों से है सीधा मुकाबला


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI