TVS iQube New Variants: टीवीएस ने iQube को पहली बार इंट्रोड्यूस करने के दो साल बाद, अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइन-अप को अपडेट दिया है, जिसमें बेस और टॉप वेरिएंट्स शामिल किया है.
टीवीएस iQube के नए वेरिएंट्स
टीवीएस iQube लाइन-अप बेस वेरिएंट अब से 2.2kWh के बैटरी पैक से लैस है और टीवीएस इस वेरिएंट के लिए 75km की रेंज मिलने का दावा करती है. इस वेरिएंट के लिए 0 से 80 प्रतिशत तक 2 घंटे के चार्जिंग टाइम का दावा किया गया है. सभी iQube मॉडल स्टैंडर्ड तौर पर 950W चार्जर के साथ आते हैं. बेस iQube में 75kph की कम टॉप स्पीड है, इसका वजन 115kg है और इसमें 30-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज एरिया है.
यह बेस वेरिएंट अब सबसे किफायती iQube है जिसे आप 4,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें 3.4kWh की बैटरी वाला एक बड़ा वेरिएंट भी उपलब्ध है. इन दोनों मॉडलों में टो और थेफ्ट अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ 5 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है.
टीवीएस iQube ST
iQube ST लाइन-अप में 3.4kWh और 5.1kWh क्षमता वाले दो वेरिएंट शामिल किए गए हैं. 5.1kWh वाले वेरिएंट को दो साल पहले जनता के सामने पेश किया गया था, लेकिन इसे अभी लॉन्च किया गया है, जिसका कारण भारत में लगातार बदलते सब्सिडी की स्थिति हो सकता है.
iQube ST 3.4 वेरिएंट की वास्तविक रेंज 100 किमी बताई गई है. ST 3.4 में जो बदलाव हुआ है, वह है 7 इंच का टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले, जो एलेक्सा वॉयस असिस्ट, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आता है, जो निचले वेरिएंट में मिलने वाले बेसिक ब्लूटूथ वर्किंग कैपेसिटी से ऊपर है. ST 3.4 की कीमत 1,55,555 रुपये है और इसे 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 2 घंटे 50 मिनट लगते हैं.
सबसे बड़ा बैटरी पैक
रेंज-टॉपिंग iQube ST 5.1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में किसी भी भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में सबसे ज़्यादा बैटरी क्षमता है और TVS का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर की वास्तविक रेंज देता है. iQube ST 5.1 की टॉप स्पीड भी 82 किलोमीटर प्रति घंटा है और दावा किया गया है कि इसे 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4 घंटे 18 मिनट लगते हैं. ST 5.1 में ST 3.4 जैसे ही सभी फीचर्स हैं, लेकिन 1,85,373 रुपये की कीमत पर यह लाइन-अप में सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
TVS का कहना है कि जिन ग्राहकों ने 15 जुलाई, 2022 से पहले ST वेरिएंट की प्री-बुकिंग की थी, वे 10,000 रुपये के इंट्रोडक्टरी लॉयल्टी बोनस के साथ 5.1 kWh या 3.4 kWh वेरिएंट खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें -
देखिए Mahindra XUV 3XO और Tata Nexon के बेस वेरिएंट का कंपेरिजन, जानिए किसे खरीदना होगी बेहतर डील?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI