TVS New Bike: 6 सितंबर को लॉन्च होगी टीवीएस की नई नेकेड अपाचे आरआर 310, जानिए किन खूबियों से होगी लैस
नेकेड टीवीएस आरआर 310 का बाजार में ट्रायम्फ स्पीड 400 से हो सकता है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक एक केवल 1 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है.
![TVS New Bike: 6 सितंबर को लॉन्च होगी टीवीएस की नई नेकेड अपाचे आरआर 310, जानिए किन खूबियों से होगी लैस TVS motor will be launch their new RR 310 Naked bike in India on September 6th TVS New Bike: 6 सितंबर को लॉन्च होगी टीवीएस की नई नेकेड अपाचे आरआर 310, जानिए किन खूबियों से होगी लैस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/f8a6297ea0a5e1bc8ab9d5178003e8651691837102060456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TVS Apache RR 310: टीवीएस मोटर की नेकेड नग्न अपाचे आरआर 310 को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है, हालांकि टीवीएस हमेशा से अपने आने वाले नए प्रोडक्ट्स को सीक्रेट रखता है और जब भी कभी कोई प्रोडक्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा जाता है तो उसकी लॉन्चिंग जल्द होने वाली होती है. हाल ही में टीवीएस ने 6 सितंबर को एक नए वाहन के लॉन्च की घोषणा की है, और बाजार में इसके नेकेड अपाचे आरआर 310 होने की संभावना जताई जा रही है.
कैसी है नई बाइक
जैसा कि स्पाई शॉट्स में जो देखा है, उससे यह स्पष्ट होता है कि नेकेड टीवीएस अपाचे आरआर 310 की स्टाइलिंग बीएमडब्ल्यू जी 310 आर से काफी अलग होगी. इस बाइक में एक शार्प टेल है, जिससे केटीएम 1290 सुपर ड्यूक वाले डिजाइन की झलक मिलती है. इसके टेल सेक्शन में एक क्लीन डिज़ाइन है जिसमें नंबर प्लेट और इंडिकेटर के साथ एक बड़ा टायर हगर दिया गया है. इस बाइक का एग्जॉस्ट मौजूदा आरआर 310 से काफी समान है, जिससे इसके इंजन के भी समान होने की संभावना जताई जा रही है. इसमें एक्स लिक्विड-कूल्ड 312cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 34hp पॉवर और 27.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
मिल सकता है नया नाम
फिलहाल अभी यह तय नहीं है कि इसे फाइनल प्रोडक्ट के तौर पर किस नाम से लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में टीवीएस ने अपाचे आरटीएक्स नाम का ट्रेडमार्क कराया है और इसका इस्तेमाल इस आने वाली बाइक में किया जा सकता है, स्पष्ट जानकारी एक महीने से भी कम समय में होने वाले लॉन्च में सामने आएगी. सब सामने आ जाएगा।
किससे होगा मुकाबला
नेकेड टीवीएस आरआर 310 का बाजार में ट्रायम्फ स्पीड 400 से हो सकता है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक एक केवल 1 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है. स्पीड 400 की कीमत भारत में 2,33,000 रुपये से शुरू होती है. ट्रायम्फ स्पीड 400 में एक 398.15cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 39.5 bhp की पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें फ्रंट और रियर दोनों ओर डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. इसका वजन 176 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 13 लीटर है.
यह भी पढ़ें :- महिंद्रा ने लॉन्च किया एक्सयूवी 300 का नया बेस वेरिएंट, जानिए सेगमेंट की अन्य डीजल कारों को कैसे मिलती है टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)