TVS Motors Sales Report: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने फरवरी 2023 में कुल 2,65,872 वाहनों की बिक्री की, इसमें घरेलू और निर्यात दोनों शामिल हैं. जबकि कंपनी ने फरवरी 2022 में 2,66,212 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी ने घरेलू तौर पर फरवरी में 221,402 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें 27.83 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यह फरवरी 2022 में बेची गई 1,73,198 यूनिट्स की तुलना में 48,204 यूनिट्स अधिक है.
आई क्यूब रहा सबसे आगे
कंपनी ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में सबसे ज्यादा 593.57 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की. लेकिन फरवरी 2023 में कंपनी का निर्यात 52.19 प्रतिशत घटकर 44,470 यूनिट्स रह गया, जो कि फरवरी 2022 में 93,014 यूनिट्स था.
जुपिटर की बढ़ी बिक्री
TVS ने फरवरी 2023 में घरेलू बाजारों में Jupiter की सबसे अधिक बिक्री हुई. पिछले महीने इस स्कूटर की 53,891 यूनिट्स की बिक्री हुई. जो फरवरी 2022 के मुकाबले में 14.44 प्रतिशत अधिक है. फरवरी 2023 में होंडा एक्टिवा के बाद जुपिटर दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा.
टीवीएस एक्सएल में आई गिरावट
इस दौरान टीवीएस एक्सएल की सालाना बिक्री 1.40 प्रतिशत की घटकर 35,848 यूनिट्स की तुलना में 35,346 यूनिट्स रह गई. वहीं पिछले महीने अपाचे की बिक्री फरवरी 2022 में बेची गई 16,406 यूनिट्स के मुकाबले 112.94 प्रतिशत बढ़कर 34,935 यूनिट्स हो गई. इसी तरह रेडर की बिक्री भी 105.82 प्रतिशत बढ़कर 30,346 यूनिट्स हो गई.
एन टॉर्क की घटी बिक्री
फरवरी 2023 में TVS Ntorq की बिक्री 25.74 प्रतिशत घटकर 17,124 यूनिट्स रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में बिक्री 23,061 यूनिट्स थी. इस दौरान टीवीएस स्पोर्ट की बिक्री 71.16 प्रतिशत बढ़कर 11,839 यूनिट्स हो गई, जबकि रेडियन की बिक्री 16.29 प्रतिशत घटकर 8,212 यूनिट्स रह गई. वहीं TVS Pep+ में 17.03 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ 5,555 यूनिट की बिक्री हुई. साथ ही जेस्ट की 4,560 यूनिट, स्टार सिटी की 3,698 यूनिट और RR310 की 374 यूनिट की बिक्री हुई.
एक्सपोर्ट में आई गिरावट
फरवरी 2023 टीवीएस के एक्सपोर्ट में 52.19 प्रतिशत भारी गिरावट दर्ज की गई. जिसमें फरवरी 2022 में निर्यात की गई 93,014 इकाइयों की तुलना में केवल 44,470 यूनिट का निर्यात हुआ. इस दौरान स्टार सिटी 125 की सबसे ज्यादा 18,250 यूनिट्स का निर्यात हुआ. वहीं जुपिटर के 5,343 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ. इसके बाद, स्पोर्ट की 5,148 यूनिट्स, स्टार सिटी की 4,876 यूनिट्स और अपाचे की 4,671 यूनिट्स का निर्यात हुआ. रेडर का निर्यात 50 प्रतिशत घटकर 1,910 यूनिट्स रह गया, जो फरवरी 2022 में 3,820 यूनिट्स था. इसी तरह एक्सएल का निर्यात भी 62.64 प्रतिशत घटकर 612 यूनिट रह गया, जो फरवरी 2022 में बेची गई 1,638 इकाइयों से था. साथ ही कंपनी के अन्य मॉडल्स के एक्सपोर्ट में भी पिछले महीने गिरावट दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई फॉक्सवैगन टाइगुन फेसलिफ्ट, मिलेंगे ये बड़े बदलाव
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI