TVS Raider Single Seat: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने अपनी कम्यूटर बाइक रेडर 125cc के लाइनअप में एक नया सिंगल-सीट वेरिएंट जोड़ा है. यह इस बाइक का नया बेस वेरिएंट होगा क्योंकि कंपनी ने इसके ड्रम वर्जन को हाल ही में बंद कर दिया था. इस नए वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 93,719 रुपये रखी गई है. नया टीवीएस रेडर सिंगल सीटर वेरिएंट सिंगल स्ट्राइकिंग रेड कलर स्कीम में लाया गया है. अब बाजार में इस बाइक के तीन वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, जिसमें सिंगल सीट, स्प्लिट सीट और एसएक्स शामिल हैं. 


फीचर्स


नए टीवीएस रेडर के फीचर्स की बात करें तो इसके टॉप-एंड ट्रिम में रिवर्स एलसीडी स्क्रीन, SmartXonnect के साथ सेगमेंट में पहला 5-इंच TFT स्क्रीन मिलती है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है. इसके सिंगल सीट वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जबकि इसके अन्य दो वेरिएंट में समान फीचर्स मिलते हैं. टीवीएस रेडर सिंगल सीट वर्जन में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 11.4bhp की अधिकतम पॉवर और 11.2Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और पावर और इको जैसे दो पावर मोड्स मिलते हैं। यह बाइक सिंगल-डाउनट्यूब फ्रेम पर बेस्ड है और इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मिलता है. इसमें 240 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130 mm का रियर ड्रम ब्रेक मिलता है. 


कितनी है कीमत?


टीवीएस रेडर की सिंगल सीट वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 93,719 रुपये, इसके स्प्लिट सीट वेरिएंट की कीमत 94,719 रुपये और एसएक्स वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,00,820 रुपये है. 


अन्य बाइक भी तैयार कर रही है कंपनी


टीवीएस मोटर वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल मॉडल लाइनअप में विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी के अनुसार वह अत्याधुनिक खूबियों और तकनीकों से लैस नई पीढ़ी के प्रोडक्ट्स को पेश करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी दो नई बाइक तैयार कर रही है, जिसमें एक 312.2cc, सिंगल-सिलेंडर रिवर्स-इन्क्लाइन्ड, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. यह बाइक कंपनी के अपाचे आरटीआर 310 पर आधारित होंगी. साथ ही कंपनी रॉयल एनफील्ड हिमालयन को टक्कर देने के लिए एक नई टीवीएस एडवेंचर बाइक भी तैयार कर रही है, जिसमें 600cc-750cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन मिल सकता है.


होंडा शाइन 125 से होता है मुकाबला


टीवीएस रेडर का मुकाबला होंडा शाइन 125 से होता है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 74 हजार रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- एथर एनर्जी ने लॉन्च किया 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया बेस वेरिएंट, 146 किलोमीटर की मिलेगी रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI