TVS iQube Sales Report: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने जनवरी 2020 में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था. इसकी शुरुआत फीकी रही, लेकिन पिछले साल मई में कुछ बड़े अपडेट के बाद टीवीएस आईक्यूब ने बाजार में शानदार रफ़्तार पकड़ा है. टीवीएस ने जानकारी दी है कि अब इसकी बिक्री 1.5 लाख यूनिट के आंकड़े के पार जा चुकी है. इसकी गिनती अब देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में होती है.
पिछले 18 महीनों में बढ़ी बिक्री
जनवरी 2020 में शुरुआत के बाद से अब तक टीवीएस iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1.5 लाख से अधिक यूनिट्स की सेल हो चुकी है. हालांकि इसकी पहली 10,000 यूनिट्स की बिक्री में लगभग दो साल लगे थे. लेकिन उसके बाद बीते 18 महीनों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1.40 लाख से अधिक यूनिट्स की सेल हुई है. अपडेटेड टीवीएस आईक्यूब में बेहतर राइडिंग रेंज, नए फीचर्स और स्टाइलिंग अपडेट के कारण इसकी डिमांड बढ़ी है.
प्राइस और रेंज
टीवीएस आईक्यूब स्कूटर फिलहाल बाजार में दो वेरिएंट में मौजूद है, जिसमें स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट्स शामिल हैं. इन दोनों वेरिएंट में समान 3.04 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है और जो 100 किमी प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है. टीवीएस आईक्यूब के स्टैंडर्ड वेरिएंट की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 1.23 लाख रुपये है जबकि 'एस' वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 1.38 लाख रुपये है.
जल्द लॉन्च होगा एसटी वेरिएंट
टीवीएस मोटर ने मई 2022 में iQube के 'ST' वेरिएंट को प्रदर्शित किया था. इस वेरिएंट में 4.56 kWh का बैटरी पैक मिलता है और इसमें एक चार्ज पर 145 किमी की रेंज देने का दावा कंपनी ने किया है. इस स्कूटर का मुकाबला एथर 450X, हीरो विडा V1, ओला S1 प्रो और बजाज चेतक जैसे मॉडल्स से होगा.
यह भी पढ़ें :- देखिए 2023 बीएमडब्ल्यू एक्स1 डीजल का रिव्यू, है सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट लग्जरी एसयूवी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI