TVS Electric Vehicles: टीवीएस मोटर ने पिछले साल अपनी iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक नया रूप दिया. इसके बाद अब कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में जल्द ही अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. अपने इन्वेस्टर्स से बात करते हुए, कंपनी के डायरेक्टर और सीईओ, के एन राधाकृष्णन ने हाल ही में यह जानकारी दी है कि कंपनी अगले 18 महीनों में अलग अलग सेगमेंट में कई नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मॉडल लॉन्च करेगी. ये सभी वाहन 5kW से 25kW पावर आउटपुट के साथ आएंगे. 


कैसे होगें नए वाहन?


कंपनी के खुलासे के अनुसार यह जानकारी मिलती है कि TVS जल्द ही प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में एंट्री करने वाली है. साथ ही कंपनी कई इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल्स भी ला सकती है. कंपनी के पहले मॉडल iQube में 4.4kW का मोटर मिलता है और नए मॉडल्स के इससे अधिक पॉवरफुल होने की उम्मीद है. इन नए मॉडल्स में 25kW तक का पॉवरफुल मोटर मिल सकता है. 


कंपनी ने क्या कहा?


आने वाले इलेक्ट्रिक मॉडल्स के फिक्स्ड या स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ आने के सवाल का जवाब देते हुए राधाकृष्णन ने बहुत अधिक डिटेल में तो कुछ बताया, लेकिन उन्होंने यह दावा किया कि कंपनी के नए प्रोडक्ट्स ग्राहकों को बहुत पसंद आएंगे. हालांकि आने वाले नए मॉडलों में स्वैपेबल/रिमूवेबल बैटरी मिलने की उम्मीद की जा रही है.  


जल्द ही आएगा एक नया ICE मॉडल


TVS मोटर फिलहाल प्रत्येक तिमाही में अपनी EV बिक्री को डबल करने का प्रयास कर रही है. इस कारण iQube इस समय सबसे ज्यादा बिकने वाली हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है. कंपनी ने कहा है कि वह इस वृद्धि को बनाए रखने का प्रयास करती रहेगी. इसके साथ ही राधाकृष्णन ने यह भी बताया कि मौजूदा तिमाही में कंपनी एक नया ICE मॉडल लॉन्च करेगी, हालांकि इसकी डिटेल्स नहीं दी गई है. लेकिन यह मॉडल कंपनी के किसी मौजूदा मॉडल का नया वर्जन हो सकता है.


यह भी पढ़ें :- हार्ले-डेविडसन मना रही है अपनी 120वीं एनिवर्सरी, लॉन्च किए 6 नए लिमिटेड एडिशन मॉडल 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI