TVS Ntorq 125 Balck Edition: लॉन्च से पहले टीवीएस एनटॉर्क 125 स्कूटर के ब्लैक एडिशन का टीजर जारी, लुक बेहद शानदार
टीवीएस एनटॉर्क 125 ब्लैक एडिशन में स्पोर्टी डिजाइन मिलता है. साथ ही इसका ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट बाइक के लुक को काफी आकर्षक बनाता है. हालांकि इस स्कूटर के मैकेनिकल फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.
![TVS Ntorq 125 Balck Edition: लॉन्च से पहले टीवीएस एनटॉर्क 125 स्कूटर के ब्लैक एडिशन का टीजर जारी, लुक बेहद शानदार TVS Ntorq 125 black edition teased ahead of launch engine features new paint scheme price know details here TVS Ntorq 125 Balck Edition: लॉन्च से पहले टीवीएस एनटॉर्क 125 स्कूटर के ब्लैक एडिशन का टीजर जारी, लुक बेहद शानदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/6b48365e1f4c0a758860fb1981ddac9617226979831151071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TVS Ntorq 125 Black Edition: टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने अपने चर्चित स्कूटर एनटॉर्क 125 के ब्लैक एडिशन (TVS Ntorq 125 Black Edition) का टीजर जारी कर दिया है. यह स्कूटर जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला है. वहीं इस स्कूटर का लुक भी काफी स्टाइलिश है. वहीं इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू हो गई है. वहीं इस एडिशन में ऑल ब्लैक पेंट स्कीम देखने को मिलेगा.
क्या है नया
टीवीएस एनटॉर्क 125 ब्लैक एडिशन में स्पोर्टी डिजाइन मिलता है. साथ ही इसका ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट बाइक के लुक को काफी आकर्षक बनाता है. हालांकि इस स्कूटर के मैकेनिकल फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.
TVS Ntorq 125 Black Edition: इंजन
टीवीएस के इस स्कूटर में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला एयर कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 9.2 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं ये स्कूटर शानदार माइलेज देने में भी सक्षम होगा.
मिल सकते हैं जोरदार फीचर्स
टीवीएस ने फिलहाल इस स्कूटर के फीचर्स के बारे में जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर, ड्रम/डिस्क ब्रेक, अग्रेशिव फ्रंट फेशिया, बड़ा फ्यूल टैंक जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
कितनी होगी कीमत
टीवीएस मोटर्स अपने इस स्कूटर को स्डैंडर्ड वेरिएंट से कुछ ज्यादा कीमत में बाजार में उतार सकती है. माना जा रहा है कि ये स्कूटर 90 हजार रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में उतार सकती है. टीवीएस एनटॉर्क रेस एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 89,641 रुपये रखी है.
लॉन्च के बाद ये स्कूटर यामाहा रे जेडआर (Yamaha Ray ZR), होंडा डुओ (Honda Dio) और अप्रिलिया एसआर125 (Aprilia SR125) जैसे स्कूटरों को कड़ा मुकाबला देने में सक्षम होगी. वहीं इस स्कूटर में कई नए एलिमेंट्स भी देखने को मिल सकते हैं. साथ ही ये स्कूटर बाजार में एक बजट स्कूटर के सेगमेंट में उतारा जाएगा जो देश के लोगों को पसंद आ सकता है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)