ऑटो डेस्क: TVS मोटर ने अपने स्टाइलिश स्कूटर TVS NTorq 125 को BS6 इंजन के साथ लांच किया है. और अब तीन महीने के बाद कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत में 910 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.


कीमत


TVS NTorq 125 के ड्रम वेरिएंट की कीमत 66,885 रुपये है जबकि इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 70,885 रुपये है. इसके अलावा NTorq 125 रेस एडिशन वेरिएंट की कीमत 73,365 रुपये है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं.


इंजन


बात इंजन की करें तो TVS NTorq में BS6,124.8cc इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है.यह इंजन 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है.


BS6 NTorq का वजन 118 किलोग्राम है. स्कूटर सेगमेंट में TVS का NTorq 125 एक स्टाइलिश और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस स्कूटर है. इसे खास यूथ को टारगेट करने के लिए उतारा गया है.


TVS Radeon और Jupiter भी हुई महंगी


TVS NTorq की कीमतों में इजाफा करने से पहले कंपनी ने अपनी BS6 TVS Radeon की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है.कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 750 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 59,742 रुपये हो गई है.


BS6 TVS Radeon में 109.7cc का इंजन दिया गया है जो कि 8 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इतना ही नहीं कंपनी ने Jupiter और Jupiter ZX की कीमतों में भी इजाफा किया है.


कंपनी ने इन दोनों स्कूटर की कीमतों में 613 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की है, जिसकी बाद इनकी नई कीमतें क्रमश: 62,062 रुपये और 64,062 रुपये हो गई हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने Jupiter Classic की कीमत में 651 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद इसकी कीमत 68,562 रुपये हो गई है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स शो रूम हैं.


TVS Jupiter के सभी स्कूटर्स में  110 cc इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ है. यह इंजन 7.4 bhp की पावर और 8.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसके अलावा इसमें CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है.ड्राइव के लिए इसमें ईको मोड और पावर मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं.


Yamaha Fascino 125 को मिलती है चुनौती


TVS NTorq का सीधा मुकाबला Yamaha Fascino 125 FI BS6 से है.दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 67,230 रुपये हो गई है. इंजन की बात करें तो इसमें 125cc का इंजन लगा है जोकि 8 Hp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है. इस स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम का भी ध्यान रखा है. इसके फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन है.


यह भी पढ़ें 



Father's Day पर अपने पापा को गिफ्ट कर सकते हैं ये दमदार स्कूटर, जानें कीमत और खूबियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI