नई दिल्ली: TVS मोटर ने अपने पॉपुलर स्कूटर NTORQ 125 का Race Edition लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर को  येलो  एंड ब्लैक  कलर में उतारा है. जबकि मौजूदा Race Edition रेड और ब्लैक कलर में उपलब्ध है. आइये जानते हैं इस नए एडिशन में क्या कुछ खास और नया मिलेगा.


नए NTORQ 125 रेस एडिशन के येलो एंड ब्लैक कलर मॉडल की कीमत 74,365 रुपये रखी है. यह कीमत दिल्ली में एक्स शो रूम है. इंजन की बात करें तो इसमें 124.8cc का BS6 इंजन लगा है जोकि 6.9 kW की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है.


इसके फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है. सस्पेंशन के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में गैस फिल्ड हाइड्रोलिक टाइप कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्सोर्बर सस्पेंशन दिया गया है. इसमें 12 इंच के टायर्स लगे हैं.इस स्कूटर में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है, जिसमें कई जानकारियां मिलती है. यह एक कनेक्टेड स्कूटर है जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है. इस स्कूटर का वजन 118 kg है.


TVS का NTORQ 125 भारत का पहला ब्लू टूथ कनेक्टेड स्कूटर है. नए एडिशन में सिग्नेचर LED DRLs और LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं. यह स्कूटर अपनी परफॉरमेंस, टेक्नोलॉजी और स्टाइल की वजह से पॉपुलर है. अब तक 5 लाख से ज्यादा स्कूटर्स बिक गये हैं.


Honda Grazia 125 से होगा मुकाबला


नए NTORQ 125 रेस एडिशन का मुकाबला होंडा के Grazia 125 BS6 स्कूटर से होगा.BS6 Grazia 125 की एक्स शो रूम कीमत 73,336 (स्टैण्डर्ड वर्जन) रुपये है. यह स्कूटर दो वेरिएंट स्टैण्डर्ड और डीलक्स वर्जन में उपलब्ध है. यह स्कूटर 4 बोल्ड कलर्स में उपलब्ध होगा. इंजन की बात करें तो होंडा के नए BS6 Grazia 125 में 125cc PGM-FI HET (Honda Eco Technology) इंजन लगा है कंपनी ने इस स्कूटर के ग्राउंड क्लीयरेंस को 16mm ज्यादा किया है.


बेहतर राइड के लिए इसमें 3-step adjustable rear suspension दिए गये हैं. इसके अलावा असर ब्रेकिंग के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिया है. इस स्कूटर में नए स्प्लिट LED पोजीशन लैंप दिया है. इसके अलावा इसमें नया टेल लैंप, नयी ग्रैब रेल, ब्लैक एलाय व्हील, पासिंग स्विच, मल्टी फंक्शन स्विच और इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस स्कूटर के डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है.



यह भी पढ़ें 


नई Honda Jazz की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू, बलेनो और आई 20 से होगा मुकाबला


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI