TVS Radeon Bike: भारत में लोगों को हमेशा से ही किफायती बाइक की तलाश रहती है. खासतौर पर ऐसी बाइक लोगों को ज्यादा पसंद आती है जोकि सस्ती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी देती हो. अगर आप एक अच्छी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो TVS Radeon आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. टीवीएस ने हाल ही में अपनी इस बाइक को नए ऑल ब्लैक ऑप्शन के साथ अपडेट किया है. 


सभी लोगों के लिए किफायती बनाने के लिए टीवीएस ने Radeon के बेस वेरिएंट की कीमत कम कर दी है. नई Radeon की कीमत की बात की जाए तो यह 59 हजार 880 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसके मिड स्पेक डिजी ड्रम वेरिएंट की कीमत 77 हजार 394 रुपये है. इसके अलावा टॉप स्पेक डिजी डिस्क वेरिएंट की कीमत 81 हजार 394 रुपये है. 


TVS Radion का पावरट्रेन और फीचर्स


TVS Radion में 109.7 cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है. इस इंजन से 7,350 rpm पर 8.08 bhp की पावर मिलती है और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक का इंजन 4-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. टीवीएस की इस बाइक के टैंक के फ्यूल कैपेसिटी 10 लीटर है.


टीवीएस की बाइक की ब्रेकिंग पावर की बात की जाए, तो इसके फ्रंट में 130 mm के ड्रम ब्रेक लगे हैं. वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 240 mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक लगे हैं. इसके साथ ही बाइक के रियर व्हील के लिए 110 mm के ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. रेडियॉन 110 के सभी वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा है.


मार्केट में किन बाइक्स को देती है टक्कर? 


टीवीएस रेडियॉन 110 में LCD स्क्रीन और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं. ये बाइक होंडा CD 110 ड्रीम DX, हीरो स्प्लेंडर प्लस, बजाज प्लेटिना जैसी बाइक को कड़ी टक्कर देती है.


यह भी पढ़ें:-


Elon Musk का अजूबा! बिना ड्राइवर के 20 लोगों को लेकर चलेगी ये गाड़ी, लुक और फीचर्स भी जबरदस्त 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI