टीवीएस की Radeon बाइक को खूब पसंद किया जाता है, जिसका सीधा मुकाबला इंडियन मार्केट में हीरो स्प्लेंडर प्लस है. अगर आप रोजाना घर से ऑफिस जाने के लिए किसी बेस्ट बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. बड़ी बात यह है कि यह बाइक किफायती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी देती है. यहां हम आपको टीवीएस की इस बाइक की डाउन पेमेंट, EMI और ऑन-रोड कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.
TVS की बाइक Radeon 110 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 59 हजार 880 रुपये है. इस बाइक पर 5 हजार 93 रुपये का RTO शुल्क और 5 हजार 733 रुपये का इंश्योरेंस अमाउंट लगता है. इस तरह बाइक की ऑन-रोड कीमत कुल मिलाकर 70 हजार 706 रुपये हो जाती है.
कितना देना होगा डाउन पेमेंट?
दिल्ली में 70 हजार 706 रुपये की ऑन रोड कीमत पर आपको बाइक फाइनेंस कराने के लिए 5 हजार रुपये डाउन पेमेंट के लिए देने होंगे. इस तरह आप 65 हजार 706 रुपये पर बाइक लोन ले सकते हैं. 16 फीसदी मासिक ब्याज दर से लोन लेने पर आपको 2 हजार 310 रुपये की कुल 36 EMI भरनी होंगी. ऐसे में आपका कुल अमाउंट 83 हजार 160 रुपये हो जाएगा. क्योंकि इसमें 17 हजार 454 रुपये का ब्याज शामिल है.
TVS Radeon का पावरट्रेन और फीचर्स
TVS Radion में 109.7 cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. इस इंजन से 7,350 rpm पर 8.08 bhp की पावर मिलती है और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है. बाइक का इंजन 4-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. टीवीएस की इस बाइक के टैंक की फ्यूल कैपेसिटी 10 लीटर है.
बाइक के पावरट्रेन की बात की जाए, तो इसके फ्रंट में 130 mm के ड्रम ब्रेक लगे हैं और इसके टॉप वेरिएंट में 240 mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक लगे हैं. इसके साथ ही बाइक के रियर व्हील के लिए 110 mm के ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. रेडियॉन 110 के सभी वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा है.
टीवीएस रेडियॉन 110 में LCD स्क्रीन और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं. ये बाइक होंडा CD 110 ड्रीम DX, हीरो स्प्लेंडर प्लस, बजाज प्लेटिना जैसी बाइक को कड़ी टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें:-
विराट कोहली के पास महंगी-महंगी गाड़ियों की कतार, Bentley से लेकर Audi तक कई कार शामिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI