TVS Bikes: टीवीएस की अपाचे लाइन-अप ने भारतीय बाजार में फिर एक बार बढ़त हासिल की है. इस बाइक ने अपनी ही कंपनी की रेडर 125 (Raider 125) को भी बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अगर टू-व्हीलर इंडस्ट्री की अप्रैल से जून 2024 के बीच की सेल के आंकड़े को देखा जाए, तो अपाचे सीरीज की 1,20,588 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं रेडर 125 की इस दौरान 1,18,197 यूनिट्स की सेल हुई है.


इस बिक्री से अपाचे सीरीज की सेल में 11 फीसदी की बढ़त हुई है. वहीं टीवीएस रेडर 125 की सेल में 7 फीसदी का इजाफा देखा जा सकता है.


Apache से पीछे रह गई Raider


FY2024 के पहले क्वार्टर में अपाचे लाइन-अप ने अपनी ही कंपनी की बाइक को सेल्स में पछाड़ दिया है. वित्त वर्ष 2023-24 के पहले क्वार्टर में अप्रैल से जून 2023 के बीच अपाचे ने रेडर को पीछे छोड़ दिया था. वहीं दूसरे क्वार्टर में रेडर बिक्री के मामले में आगे निकल गई. तीसरे और चौथे क्वार्टर में भी रेडर ने अपनी लीड को बरकरार रखा और हर क्वार्टर में 1.2 लाख यूनिट्स की सेल की. लेकिन अब फिर एक बार एक साल बाद अपाचे की डिमांड रेडर से ज्यादा देखी जा सकती है.


TVS Apache


टीवीएस अपाचे लाइन-अप में कई बाइक शामिल हैं. इस लाइन-अप की RTR सीरीज में पांच बाइक आ रही हैं. वहीं RR सीरीज में केवल टीवीएस अपाचे RR 310 है. ये बाइक 2.93 सेकंड में 0 से 60  kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1,17,221 रुपये से शुरू है.




TVS Raider 125


टीवीएस रेडर 125 के चार वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. ये बाइक चार कलर वेरिएंट में भी आ रही है. टीवीएस की इस बाइक में 124.8 cc एयर और लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर SI इंजन लगा है. इस बाइक में 3 वॉल्व भी लगे हैं. इस इंजन से 7,500 rpm पर 8.37 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में 5-स्पीड गियर बॉक्स भी लगा है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 95,439 रुपये से शुरू है.




ये भी पढ़ें


Automobile Industry: भारत के ऑटो सेक्टर के लिए बड़ी खबर, FY24 में हासिल की 9.8 फीसदी की बढ़त


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI