पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी TVS ने भारत में अपनी 125cc इंजन वाली बाइक Raider को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे शानदार डिजाइन के साथ बाजार में उतारा है. लुक्स के मामले में यह अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश बाइक है जोकि कई अच्छे फीचर्स से लैस है. साथ ही इसका इंजन भी काफी दमदार है. टीवीएस ने अपनी इस बाइक को 77,500 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा है.


इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन की बात करें तो नई Raider में 124.8 cc का एयर और ऑयल कूल्ड, 3V इंजन लगा है जोकि 8.37 kW की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देता है. ये बाइक 0-60 km/h की स्पीड महज  5.9 सेकंड में पकड़ लेती है. बाइक की टॉप स्पीड 99 km/h है. बाइक में 5-speed गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ETFi) तकनीक बेहतर माइलेज, बेहतर स्टार्टेबिलिटी, रिफाइनमेंट और ड्यूरेबिलिटी देती करती है.


ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस असिस्टेंस से है लैस
नई Raider में 17 इंच के टायर्स का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा उसमें 5 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन दिए हैं. इस बाइक में 5-इंच TFT क्लस्टर के साथ आता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉयस असिस्टेंस फीचर्स दिए गए हैं. TVS Raider को 77,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली), की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. रेडर ड्रम और डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है. यह स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेज़िंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फ़ायरी येलो के कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी.


इनसे होगा मुकाबला
TVS Raider 125 का भारत में सीधा मुकाबला होंडा शाइन, बजाज पल्सर 125 और हीरो ग्लैमर जैसी बाइक्स से होगा. ये बाइक्स इस सेगमेंट में यहां के मार्केट में अच्छा परफॉर्म करती हैं. अब देखना होगा कि टीवीएस की ये नई बाइक इन्हें कितनी टक्कर दे पाती है.


ये भी पढ़ें


Ola Electric Scooter को पहले ही दिन मिला जबरदस्त रेस्पॉन्स, हर चार सेकेंड में मिली बुकिंग


Ola Electric स्कूटर की बिक्री हुई शुरू, जानें कीमत से लेकर बुकिंग का पूरा प्रोसेस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI