नई दिल्ली: किफायती और कम बजट बाइक्स की डिमांड भारत में काफी समय से है,  लोगों को 100cc इंजन वाली बाइक्स इसलिए ज्यादा पसंद आती हैं क्योंकि उनकी माइलेज ज्यादा होती है और कीमत कम होती है, इतना ही नहीं रखरखाव के मामले में भी एक 100cc इंजन वाली बाइक काफी बेहतर होती है और मेंटेनेंस भी कम आता है. यहां हम आपके लाइट तीन ऐसी बाइक्स लेकर आये हैं जो आपके लिए बेस्ट किफायती बाइक साबित हो सकती हैं.


TVS Sport


अपने सेगमेंट में TVS Sport एक स्पोर्टी बाइक है. इसमें 99.77cc  का इंजन दिया गया है जो 5.5KW पावर और 7.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये हैं. इसका इंजन काफी किफायती है.एक लीटर में यह बाइक 95 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है लेकिन असल कंडीशन में भी यह बाइक 76.4 kmpl की माइलेज दे देती है (Tested), दिल्ली में इसकी कीमत 40 हजार रुपये से शुरू होती है.


Bajaj CT100 ES


अपने 100cc सेगमेंट में  बजाज CT100 KS  सबसे किफायती बाइक के रूप में जानी जाती है. बाइक का डिजाइन सिंपल है. इसकी सीट सॉफ्ट और लम्बी है. इसलिए इसे लंबी दूरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इंजन की बात करें तो इसमें BS6, 100cc का इंजन लगा है जो 7.9 PS की पॉवर और 8.34Nm का टार्क देता है इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये है. एक लीटर में यह बाइक 99.1 kmpl किलोमीटर की माइलेज दे देती है. CT100 ES ALLOY (BS 6) की कीमत 48 हजार रूपये से शुरू होती है.


Hero motocorp HF Deluxe


छोटे कस्बों में हीरो की HF Deluxe बाइक खूब पसंद की जाती है. हाल ही में कंपनी ने इस बाइक को BS6 इंजन के साथ पेश किया था. बात इंजन की करें तो नई HF Deluxe बाइक में 100cc, BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है. इसमें पहले के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा फ़ास्ट Acceleration मिलता है. इतना ही नहीं यह इंजन कंपनी की i3S टेक्नोलॉजी से लैस भी है. इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 55 हजार रुपये से शुरू होती है. एक लीटर में यह बाइक 82 Kmpl की माइलेज दे सकती है.


नतीजा


परफॉरमेंस और लो मैनेटेंस के हिसाब ये यहां ये तीनों ही बाइक्स अच्छी हैं, लेकिन  परफॉरमेंस और लो मैनेटेंस के साथ स्पोर्टी डिजाइन की वजह से TVS Sport बाइक यहां एक बेहतर ऑप्शन नजर आती है.


यह भी पढ़ें 



Yamaha की इस पॉपुलर बाइक की कीमत में हुआ इजाफा, जानें नई कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI