नई दिल्ली: TVS मोटर ने अपना लोकप्रिय स्कूटर Jupiter Grande को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है, माना जा रहा है कि कंपनी ने इसे अस्थायी रूप बंद कर दिया है. Jupiter Grande को आखिरी बार पिछले साल सितंबर में अपडेट किया गया था. आपको बता दें कि कंपनी अपने  Jupiter स्कूटर को BS6 इंजन के साथ पहले ही अपग्रेड कर चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि Jupiter Grande को जल्द ही अपग्रेड करके पेश करेगी. आइये जानते हैं इस स्कूटर के फीचर्स और इंजन डिटेल्स के बारे में.


Jupiter Grande में BS6 वाला 109.7cc का इंजन लगा है जोकि 8PS की पावर और 8.4Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है. इस स्कूटर के लुक्स को आम स्कूटर की तुलना में ज्यादा लुभावना किया गया था.इसमें क्रोम का ज्यादा इस्तेमाल किया गया था. इसमें एलईडी हेडलाइट और डायमंड-कट अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं.


Jupiter Grande में ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट पैनल भी देखने को मिलता है. इसमें TVS स्मार्ट कनेक्ट ब्लूटूथ दिया है, जिसमें आप स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं, इतना ही नहीं इसमें कॉल, टेक्स्ट नोटिफिकेशन, ओवर स्पीड अलर्ट, हेलमेट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी काफी आकर्षित करते हैं. बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है.


होंडा एक्टिवा से मुकाबला


TVS Jupiter Grande का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा से था. स्कूटर सेगमेंट में इस समय एक्टिवा बेहद पॉपुलर और सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर भी है .एक्टिवा 6G की कीमत 64,464 रुपये से शुरू होती है. इसमें 109.51cc का इंजन लगा है, जो 7.6bhp का पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.


इस स्कूटर के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.  एक्टिवा 6G में लगी esp टेक्नॉलजी की मदद से 10 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलती है जबकि TVS Jupiter में इको-थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन दिया है जिससे 15 फीसदी माइलेज जयादा मिलती है.


यह भी पढ़ें 


Pioneer ने लॉन्च किया मल्टीपर्पज टैबलेट कॉम्बो, कार के अंदर और बाहर भी कर सकते हैं इस्तेमाल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI