TVS जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी नई क्रूजर बाइक Zeppelin R, जानिए क्या हैं धांसू फीचर्स
देश की दिग्गज दो पहिया निर्माता कंपनी टीवीएस जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई बाइक उतारेगी. यह बाइक स्पोर्ट सेगमेंट में क्रूजर सेगमेंट की नई बाइक TVS Zeppelin R होगी जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
![TVS जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी नई क्रूजर बाइक Zeppelin R, जानिए क्या हैं धांसू फीचर्स tvs to launch upcoming bike tvs zeppelin r soon in india know the expected price and features TVS जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी नई क्रूजर बाइक Zeppelin R, जानिए क्या हैं धांसू फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/03/08074344/TVS3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming TVS Bike : देश की दिग्गज दो पहिया निर्माता कंपनी टीवीएस जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई बाइक उतारेगी. यह बाइक स्पोर्ट सेगमेंट में क्रूजर सेगमेंट की नई बाइक TVS Zeppelin R होगी जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि साल 2018 ऑटो एक्सपो में जैपलिन आर के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया गया था. तब कई बार खबरें आईं की इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसका इलेक्ट्रिक मॉडल भी लाएगी. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नही दी है. फिलहाल हम आपको यहां पर अपकमिंग बाइक जैपलिन आर के संभावित लुक और फीचर्स की जानकारी देंगे.
माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा इंजन
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी टीवीएस जैपलिन आर में 220cc का सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन पेश करेगी.यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा. इस अपकमिंग बाइक में आपको 48 वॉल्ट की लीथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाएगी. इसका इंजन 20bhp की पावर और 18.5Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाएगा. वहीं इसके लुक की बात करें तो बेहद खूबसूरत होने वाली है. इसमें एलईडी हेडलैंप, स्प्लिट सीट, फ्लैट ट्रैक स्टाइल का हैंडलबार, 17 इंच की फ्रंट और 15 इंच की रियर व्हील दिया जाएगा.
यह हो सकते हैं फीचर्स
टीवीएस की इस अपकमिंग बाइक में कॉम्पैक्ट इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट बायो की, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसजी फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक यूनिट, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक समेत कई फीचर्स मिल जाएंगे. कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा प्राइस टैग के साथ पेश किये जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :-
भौकाल मचाने आ रहा है Ashok Leyland का 8 चक्का ट्रक AVTR 2620, रहस्य से उठा पर्दा, जाने खासियत
जून महीने में Bajaj लॉन्च करेगी दमदार बाइक Pulsar N160, जानिए क्या हैं स्पेसिफिकेशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)