नई दिल्ली: इस साल भारत में कई नई बाइक्स भारत में लॉन्च होने जा रही हैं, जिनमें से हीरो मोटोकॉर्प Xtreme 160R और TVS की BS6 विक्टर शामिल हैं. आइये जानते हैं इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और इंजन डिटेल्स के बारे में. अगर आप भी एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर देखें.


TVS Victor 110 


TVS मोटर अपनी नई BS6 Victor 110 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. अभी तक यह बाइक BS4 इंजन में ही उपलब्ध है. जल्द ही इसमें BS6 अपग्रेड इंजन लगाया जायेगा. मौजूदा मॉडल में 110 cc इंजन दिया है, जो 8.08 hp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. नए मॉडल में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं इसके लुक्स में भी काफी बदलाव किये जायेंगे.  माना जा रहा है कि नया मॉडल अपने BS4 मॉडल की तुलना में ज्यादा महंगा होगा. विक्टर एंट्री लेवल सेगमेंट की सबसे कामयाब बाइक्स में से एक है.


Hero Xtreme 160R


इस साल मार्च में Hero MotoCorp ने अपनी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक Xtreme 160R से पर्दा हटाया था, उसके बाद इसे अपनी अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट भी कर दिया था. इस बाइक के जरिये कंपनी कंपनी 160cc सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. Hero Xtreme 160R  को दो वेरियंट में उतारा गया है. नई Xtreme 160R में अब BS6-कम्प्लायंट 160cc का इंजन लगा है जो 15hp का पावर और 14Nm का  टॉर्क जेनरेट करता है.इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक  0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है.कंपनी इस बाइक को 90,000 रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है.


यह भी पढ़ें 



जब खरीदनी हो स्पोर्ट्स और हाई परफॉरमेंस बाइक तो ये ऑप्शन बनेंगे आपकी पसंद


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI