TVS New Bike: टीवीएस इस साल लाने वाली है एक नई प्रीमियम बाइक, डुअल-चैनल ABS सिस्टम से होगी लैस
TVS New Bike Rival: नई TVS 650cc बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 से होगा. यह कंपनी की सबसे महंगी बाइक होगी.
TVS Upcoming Bike: टीवीएस मोटर कंपनी इस फाइनेंशियल ईयर में नए मॉडलों की एक रेंज के साथ प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर रही है. मीडिया प्रकाशन से बात करते हुए टीवीएस मोटर कंपनी के प्रीमियम टू-व्हीलर बिजनेस के प्रमुख विमल सुंबली ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नए प्रीमियम प्रोडक्ट को पेश करने की योजना का खुलासा किया. फिलहाल कंपनी दो प्रीमियम मोटरसाइकिल की बिक्री करती है, जिसमें अपाचे और रोनिन शामिल हैं. टीवीएस ग्लोबल मार्केट में 1 मिलियन से अधिक अपाचे सीरीज की बाइक की बिक्री कर चुकी है. कंपनी 60 से अधिक देशों में अपने गाड़ियों की बिक्री करती है.
आएंगी दो नई बाइक
कंपनी अपने चेन्नई स्थित प्लांट में दो नई बाइक को तैयार कर रही है, जो टीवीएस अपाचे आरआर 310 पर बेस्ड होगी. इस नई बाइक में एक 312.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कोल्ड रिवर्स-इक्लाइन्ड इंजन मिलेगा. यह इंजन 34PS की पॉवर और 27.3Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें डुअल-चैनल ABS सिस्टम मिलेगा. साथ ही कंपनी एक नई एडवेंचर बाइक पर भी काम कर रही है.
आएगी एक पॉवरफुल बाइक
साथ ही टीवीएस जल्द ही 600cc-750cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपने नए मॉडल को लाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक में एक दमदार ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 47bhp की पॉवर और 52Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसे टीवीएस और यूके स्थित नॉर्टन मोटरसाइकिल कंपनी मिलकर तैयार कर रही हैं.
किससे होगा मुकाबला
नई TVS 650cc बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 से होगा. यह कंपनी की सबसे महंगी बाइक होगी. साथ ही कंपनी ने एक रोनिन बेस्ड एक स्क्रैंबलर बाइक भी लॉन्च करने वाली है. हाल ही में कंपनी ने टीवीएस रोनिन SCR को प्रदर्शित किया था.