Upcoming TVS Bike: टीवीएस ला सकती है दो नई 310cc बाइक, रोनिन पर आधारित होगी नई स्क्रैंबलर
टीवीएस की नई 310cc बाइक का मुकाबला देश में होंडा सीबी300 आर से होगा. जिसमें एक 300cc का इंजन लगा हुआ है, जो 30.7 bhp की पॉवर जेनरेट करता है.
TVS Motors: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में कई नए मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. TVS MotoSoul के नए एडिशन को कंपनी ने फैक्ट्री-कस्टम TVS Ronin SCR (स्क्रैम्बलर) प्रदर्शित किया था. जिस कारण यह उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी भारत में भी अपनी रोनिन बेस्ड एक स्क्रैम्बलर बाइक को पेश कर सकती है.
आएगी नई 310 सीसी बाइक
टीवीएस मोटर अपनी Apache RR 310 पर आधारित दो नई मोटरसाइकिलों पर भी काम कर रही है. कंपनी इस साल के अंत तक देश में एक नेकेड बाइक Apache RTR 310 को लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही कंपनी के एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल पर भी काम करने की सूचना मिली है. यह नई मोटरसाइकिल Apache RR 310 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिस पर BMW G310 GS एडवेंचर भी बनाई जाती है.
आएगी नई अपाचे आरटीआर 310
नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 का बाजार में केटीएम ड्यूक 390 जैसे मॉडल से मुकाबला होगा. जबकि नई एडवेंचर बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और केटीएम एडवेंचर 390 से मुकाबला करेगी. इनमें एक 312.2cc सिंगल-सिलेंडर रिवर्स-इंक्लाइन्ड लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 34PS की पॉवर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. साथ ही इसमें ड्यूल चैनल एबीएस भी दिया जाएगा.
कैसा होगा इंजन?
Ronin पर आधारित नई मोटरसाइकिल एक सॉफ्ट स्क्रैम्बलर के रूप में आ सकती है. हालांकि इसके गोवा में Motosoul 2023 में प्रदर्शित की गई Ronin SCR से अलग होने की संभावना है. टीवीएस Ronin में एक 225.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन 7,750rpm पर 20.1bhp और 3,750rpm पर 19.93Nm का आउटपुट जेनरेट करता है.
आएगी नई 650 सीसी बाइक
TVS मोटर कंपनी देश में 600cc-750cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है. जिसमें एक ट्विन-सिलेंडर सेटअप के साथ एक 650cc का इंजन देखने को मिल सकता है, जो 47bhp की पॉवर और 52Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है.
होंडा सीबी 300 R से होगा मुकाबला
टीवीएस की नई 310cc बाइक का मुकाबला देश में होंडा सीबी300 आर से होगा. जिसमें एक 300cc का इंजन लगा हुआ है, जो 30.7 bhp की पॉवर जेनरेट करता है.