TVS X: क्रूज कंट्रोल से लैस है टीवीएस का ये स्कूटर, रेंज भी है दमदार; जानें 5 खास बातें
टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है. हालांकि, सिंपल वन, ओला इस1 प्रो, विडा वी1 प्रो और एथर 450एक्स जैसे ईवी, इससे दो-दो हाथ करने वालों की लिस्ट में शामिल हैं.
TVS X EV: अगर फेस्टिव सीजन में आप अपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के प्लान बना रहे हैं, तो आप टीवीएस एक्स ईवी पर भी विचार कर सकते हैं. जोकि अपनी कीमत, फीचर्स और खास बिल्ट क्वालिटी के लिए सबसे अलग खड़ा नजर आता है.
स्कूटर का डिज़ाइन इसका मुख्य आकर्षण होना चाहिए, जबकि ऐसा लगता है कि इसे कॉन्सेप्ट शो स्टैंड से ही सीधा उठा लिया गया है. साथ ही ये क्रेओन कॉन्सेप्ट से भी मिलता जुलता है. बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार, डिज़ाइन आकर्षक है और अब तक के किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले दिखने में ज्यादा बोल्ड है. इसकी कुछ डिटेल्स सामने आयी हैं, जिसमें एक खुला फ्रेम और यूनिक साइज वाली एलईडी हेडलैंप हैं. इसे स्कूटर और मोटरसाइकिल का मिश्रण कहा जा सकता है. इसमें सिक्वेन्शियल टर्न इंडिकेटर और प्रोग्रामेबल सिक्वेन्शियल लाइट भी है.
अपनी ओर ध्यान खींचने के लिए टेक्नोलॉजी से भरी हुई 10.2-इंच की बड़ी HD+ TFT टचस्क्रीन जो खुद इसकी कीमत के बारे में बताती है. फीचर्स से लोड ये बड़ी स्क्रीन टिल्ट एडजस्टेबल है, साथ ही आप इसमें इंटरनेट ब्राउज़िंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें इनबिल्ट नेविगेशन NavPro भी मौजूद है. ये केवल स्पीड दिखाने के लिए ही नही है, उससे कहीं आगे है.
TVS एक्स में 11kW (15 ps) की मैक्सिमम पावर वाली इनहॉउस मोटर मौजूद है. साथ ही इसमें तीन राइड मोड और पांच सेलेक्टेबल रीजन ब्रेकिंग मोड भी दिए गए हैं. इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है. वहीं 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में, इसे केवल 2.6 सेकंड का समय लगता है, जबकि इसमें सवारी मोड के लिए एक्सटेल्थ, एक्सट्राइड और एक्सोनिक भी मिलते हैं. सस्पेंशन की बात करें तो, इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ऑफसेट मोनोशॉक मौजूद हैं.
रेंज की बात करें तो, ये 140 किमी बताई गई है. घर पर चार्ज करने के लिए 950W पोर्टेबल चार्जर सॉकेट के साथ आप 3kW स्मार्टएक्सहोम चार्जर भी ले सकते हैं. यहां यह बताना भी जरुरी है कि, टीवीएस एक्स में क्रूज़ कंट्रोल और एक रिवर्स असिस्टेंट भी है.
टीवीएस एक्स को 2,49,990 रुपए एक्स-शोरूम की प्रीमियम कीमत पर, 16,275 रुपए की कीमत वाले 950W पोर्टेबल चार्जर के साथ खरीदा जा सकता है. जबकि 3kW स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर का ऑप्शन भी मिलता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को FAME इंसेंटिव नहीं मिलता है, यानि की ये मार्केट में मौजूद बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मुकाबले महंगा है. जबकि इसकी रेंज भी सबसे ज्यादा नहीं है. इसकी डिज़ाइन, क्वालिटी और फीचर्स इसे अलग बनाते हैं.
इनसे होगा मुकाबला
टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है. हालांकि, सिंपल वन, ओला इस1 प्रो, विडा वी1 प्रो और एथर 450एक्स जैसे ईवी, इससे दो-दो हाथ करने वालों की लिस्ट में शामिल हैं.