BS6 TVS Zest 110 भारत में हुआ लॉन्च, Hero motorcorp के इस स्कूटर को मिलेगी चुनौती
BS6 इंजन और कुछ लेटेस्ट फीचर्स के साथ TVS Zest 110 स्कूटर भारत में लॉन्च हो गया है. कंपनी का दावा है कि यह बेस्ट इन क्लास पिक-अप देगा.
नई दिल्ली: TVS मोटर ने भारत में अपने Zest 110 स्कूटर को अब BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है.कंपनी ने इसे पहले से बेहतर बनाने के लिए इसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है. यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें हिमालय हाई सीरिज और मैट सीरिज शामिल है. इसके अलावा यह रेड, ब्लू, ब्लैक, पर्पल, येल्लो और ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं.कंपनी ने इस स्कूटर की चेन्नई में एक्स-शो रूम कीमत 58,460 रुपये रखी है.
इंजन की बात करें तो नए BS6 TVS Zest 110 में, 110cc का इंजन लगा है जोकि 5.75 kW की पावर और 8.8 NM का टॉर्क देता है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें Ecothrust Fuel injection (ET-Fi) टेक्नोलॉजी को शामिल किया है जिसकी मदद से स्कूटर की परफॉरमेंस और माइलेज में इजाफा होता है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर राइडर को बेहतर परफॉरमेंस और टेंशन फ्री राइड का मज़ा देगा.
बेहतर और सुरक्षित राइड के लिए इसमें tubeless टायर्स लगाए हैं, कंपनी का दावा है कि ये रोड पर बेहतर ग्रिप देते हैं. कंपनी के मुताबिक इसमें बेस्ट इन क्लास पिक-अप मिलता है. इसके अलावा इसमें 19 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है. यह स्कूटर फ्रंट DRL और Twilight लैम्प्स से लैस है. तो वहीं इसमें LED टेल लैंप मिलते हैं.इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन मिलते हैं.
Hero Pleasure+ 110
TVS के Zest 110 BS6 का सीधा मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प के Pleasure+ 110 स्कूटर से होगा. यह स्कूटर भी खास फीमेल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. इस स्कूटर में फ्यूल इन इंजेक्शन टेक्नोलॉजी को शामिल हैं. यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है.इसके सेल्फ स्टार्ट वर्जन की कीमत 54,800 रुपये रखी है जबकि इसके सेल्फ स्टार्ट एलाय व्हील वर्जन की कीमत 56,800 रुपये रखी है.
BS6, Pleasure+ 110, वर्जन में एडवांस्ड एक्ससेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इसकी माइलेज और एक्सीलेरेशन में 10 फीसदी का इजाफा होता है. इसमें BS6, 110cc का इंजन लगा है जो 8 BHP पावर और 8.7 NM टॉर्क देता है. देखना होगा नया TVS Zest 110 BS6 हीरो के इस स्कूटर पर कितना भारी पड़ता है.
यह भी पढ़ें