नई दिल्ली: स्कूटर सेगमेंट में TVS मोटर अपना स्टाइलिश स्कूटर Zest 110 को अब BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. सोर्स की माने तो कंपनी अगले कुछ हफ़्तों के भीतर नए Zest 110 BS6 को लॉन्च कर देगी. इस स्कूटर के बारे में कंपनी ने पहले ही जानकारी दे रही थी.


कंपनी ने Zest स्कूटर को खास फीमेल को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया है.इस डिजाइन काफी आकर्षित है.इतना ही नहीं इसमें सामान रखने की भी काफी जगह मिल जाती है. इस समय मौजूदा BS4 Zest 110 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 52,525 रुपये और 54,025 रुपये है. माना जा रहा है कि इसका BS6 मॉडल थोड़ा महंगा होगा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक इसकी कीमत में 5-7 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है.


इंजन की बात करें तो  मौजूदा BS4 मॉडल में 110cc का BS4 इंजन लगा है जोकि 5.883kw की पावर और 8.4Nm का टॉर्क देता है.इस स्कूटर का वजन 97kg है और इसका व्हीलबेस 1250mm है. माना जा रहा है कि BS6 मॉडल में पावर थोड़ी कम हो सकती है.


डिजाइन की बात करें, तो Zest 110 BS6 के डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे.फीचर्स की बात करें तो इसमें  USB चार्जर, 19-लीटर अंडरसीट स्टॉरेज और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर देखने को मिलेंगे.


 Hero Pleasure+ 110


TVS के Zest 110 BS6 का असली मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प के Pleasure+ 110 स्कूटर से होगा. यह स्कूटर भी खास फीमेल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. इस स्कूटर में फ्यूल इन इंजेक्शन टेक्नोलॉजी को शामिल हैं. यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है.इसके सेल्फ स्टार्ट वर्जन की कीमत 54,800 रुपये रखी है जबकि इसके सेल्फ स्टार्ट एलाय व्हील वर्जन की कीमत 56,800 रुपये रखी है. BS6, Pleasure+ 110, वर्जन में एडवांस्ड एक्ससेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इसकी माइलेज और एक्सीलेरेशन में 10 फीसदी का इजाफा होता है. इसमें BS6, 110cc का इंजन लगा है जो 8 BHP पावर और 8.7 NM टॉर्क देता है.


यह भी पढ़ें 

सेल बढ़ाने के लिए Maruti Suzuki लाई ये शानदार स्कीम्स, कम EMI पर खरीद सकेंगे कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI