अगर आप एक शानदार 7 सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस साल के आखिर में टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट मार्केट में आने वाली है. Innova Crysta Facelift की डिलीवरी दिसंबर 2020 से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा अगले साल यानि 2021 में टाटा की नई कार ग्रेविटास भी लॉन्च होने वाली है. दमदार फीचर्स के साथ ये सुपर एसयूवी कार हैं. दोनों 7 सीटर कार हैं. आइये जानते हैं इनके फीचर्स में क्या है खास.
Innova Crysta Facelift- टोयोटा की इस कार में कंपनी ने gloss-black फ्रंट ग्रिल के साथ क्रोम सराउंड फ्लैश एलईडी प्रोजेक्टर headlamps दिए है. इसमें फ्रेंट बंपर में बदलाव कर vertically stacked indicators और एलईडी फॉग लैम्प लगाए है. नए ड्यूट-टोन 16 इंच के पहिये और एलईडी टेल लैंप भी जोडा गया है. कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सिस्टम मिलेगा. नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-ब्लैक इंटीरियर और 6-सीट लेआउट मिलेगा. 6-सीटर मॉडल में दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स, जबकि 7-सीटर मॉडल में दूसरी लाइन में बेंच सीट मिलेगी. इसमें इंटीग्रेटेड एयर प्यूरिफायर, सीट टेबल व रियर पैसेंजर एंटरटेनमेंट के साथ ब्लैक कलर कैप्टन सीट्स और नई अपहोल्स्ट्री मिलेंगी. इस कार में 2.4-लीटर डीजल और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है. पेट्रोल इंजन 164 bhp की पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. डीजल इंजन 148 bhp की पावर और 343 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं. दिल्ली एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख 66 हजार रुपये हो सकती है.
Tata Gravitas- टाटा मोटर्स की Gravitas हैरियर एसयूवी का बड़ा वेरिएंट हैं, जो 7 सीटर एसयूवी कार है. यह हैरियर के ओमेगा प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. नई ग्रेविटास डोनर मॉडल के मुकाबले में 63 मिमी लंबी और 80 मिमी ऊंची है. इसमें आपको 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 168 PS की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा. इसके अलावा हैरियर में 6 स्पीड मेन्यूअल इंजन और एक 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स रखा गया है, यह ग्रेविटास में आने की भी उम्मीद है. ग्रेविटास को इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लाइटर अपहोल्स्ट्री शेड के साथ कई और सुविधाओं के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
इन कारों से हो सकता है मुकाबला
इन दोनों कार का मुकाबला MG हेक्टर प्लस और महिंद्रा की XUV500 के साथ होगा. इनोवा क्रिस्टा इस साल के आखिर में लॉन्च होगी जबकि टाटा ग्रेविटास अब कोरोना महामारी की वजह से 2021 के शुरुआत में लॉन्च होगी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI