Airbag in Scooter-Bike: भारत ही नहीं दुनिया के दूसरे देशों में भी फोर व्हीलर के साथ टू व्हीलर वाहनों की भी पॉपुलैरिटी बढ़ रही है. इसी को देखते हुए टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियां अपने-अपने मॉडल में लगातार नया और एडवांस फीचर्स जोड़ती रहतीं हैं. खबर है कि अब जल्द ही स्कूटर और बाइक में भी एयरबैग (AirBag) का फीचर मिलेगा. Piaggio ऑटो कंपनी टू व्हीलर चालकों की सेफ्टी के लिए स्कूटर और बाइक में एयरबैग फीचर्स देने पर काम कर रही है. कंपनी ने इसके लिए ऑटोमेटिव सेफ्टी सिस्टम मुहैया कराने वाली कंपनी Autoliv (ऑटोलिव) के साथ एक पार्टनरशिप की है. देखते हैं क्या है यह सिस्टम और ये कैसे काम करेगा.
सेकेंड भर में खुल जाएगा एयरबैग
रिपोर्ट की मानें तो दोनों कंपनियां मिलकर इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. एयरबैग को दोपहिया वाहन में फ्रेम के ऊपर लगाया जाएगा. एक्सिडेंट होने पर यह एयरबैग सेकेंड भर में खुल जाएगा और इसे चलाने वालों को इससे काफी सुरक्षा मिलेगी.
कंपनी कर चुकी है क्रैश टेस्ट
रिपोर्ट के अनुसार, Autoliv कंपनी एडवांस सिमुलेशन टूल के साथ इस एयरबैग को डिवेलप कर चुकी है. कंपनी इस एयरबैग का स्कूटर और बाइक पर क्रैश टेस्ट भी कर चुकी है. अब जबकि इसने इस कॉन्सेप्ट पर Piaggio के साथ हाथ मिलाया है तो इसमें और सुधार आएगा और यह ज्यादा सुरक्षित और फीचर्स से लैस हो सकता है.
कार में फायदा देख यहां भी महसूस हुई जरूरत
ऑटोलिव कंपनी के सीईओ का इस टेक्नोलॉजी को लेकर कहना है कि फोर व्हीलर में एयरबैग की वजह से हादसे के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की जान बचती है. जबकि दोपहिया वाहनों में ऐसा नहीं होता. ऐसे में हादसे में बहुत से लोगों की जान चली जाती है. इसे रोकने के लिए ही टू व्हीलर में भी यह फीचर देने पर काम शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें
Latest E-Scooter : Ducati का यह छोटा स्कूटर फीचर्स में है काफी बड़ा, मालिक को देखते ही होता है ऑन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI