Hero Scooter: दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो हीरो मोटरकॉर्प ने अपना बाजार में एक नया स्कूटर उतार कर स्कूटर खरीदने जा रहे ग्राहकों को एक नया विकल्प दे दिया. हीरो का ये स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर से मुकबला करेगा.


डिजाइन और फीचर्स


हीरो ने अपने जुम स्कूटर को शार्प और मॉडर्न लुक में पेश किया है, जिसमें ऑल-एलईडी हेडलैम्प और एक्स-शेप वाले LED DRL के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 12-इंच अलॉय व्हील भी दिए गए हैं. इस स्कूटर को स्मार्टफोन के कनेक्ट करके इसकी डिजिटल डिस्प्ले को यूज किया जा सकता है. वहीं इसके टॉप-एंड वेरिएंट ZS में कॉर्नरिंग बेंडिंग लाइट्स भी दी गयी हैं. राइडिंग के समय टर्न लेने पर कॉर्नरिंग लाइट्स ऑटोमैटिकली चालू जाएंगी. इसका फ्रंट लुक एप्रन एंगुलर और हैंडल पर भी टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं. स्कूटर की टेललाइट को X डिजायन दिया गया है. इसके टॉप वैरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है.


इंजन और पावर


नए स्कूटर हीरो जूम के इंजन और पावर की बात करें तो, इसमें 110.9 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन सीवीटी के साथ पेश किया गया है. जो 8.04 bhp और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.


कीमत


हीरो जूम की शुरुआती कीमत 68,599 रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 76,699 रुपये (एक्स-शोरूम) है.


अन्य विकल्प


घरेलू दोपहिया बाजार में 110 cc सेगमेंट के वाहनों की कुल बिक्री में लगभग 60 % की हिस्सेदारी है. जिस पर अभी होंडा एक्टिवा सबसे मजबूत दावेदार के रूप में मौजूद है. हाल ही में होंडा ने भी एक्टिवा 6G स्मार्ट-एच स्कूटर लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 73,359 रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर टीवीएस का जुपिटर है. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69,990 रुपये है.


यह भी पढ़ें :- Hyundai Ioniq 5 या BYD Atto 3? जानिए किसे खरीदना रहेगा फायदे का सौदा, देखिए फुल कंपेरिजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI