Honda Scooter: भारत में हर महीने हजारों दोपहिया वाहनों की बिक्री होती है. इसी डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी नए नए मॉडल्स पर काम करती रहती हैं. ताकि ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके. आज होंडा अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा को नए अवतार में पेश करने वाली है. आइये आपको बताते हैं इसमें क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.


एक्टिवा एच-स्मार्ट


जानकारी के मुताबिक, होंडा अपने इस अपडेटिड स्कूटर का नाम एक्टिवा एच-स्मार्ट रख सकती है. हालांकि कंपनी ने इस तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. आज इसके पेश किये जाने के बाद में ही इसके बारे में पता चल सकेगा.


एंटी थेफ्ट फीचर


जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपने इस नए स्कूटर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला एंटी थेफ्ट फीचर देने वाली है. जो स्कूटर को पार्क होने की पोजीशन में कंपन, पहिया घूमना, पावर ऑन होने या इंजन के स्टार्ट होने जैसी कंडीशन में अलार्म देने का काम करेगा. साथ ही साथ मोटर को भी लॉक कर देगा. जिससे इसे कोई भी आसानी से चोरी नहीं कर सकेगा.


न्यू होंडा एक्टिवा इंजन


जानकारी के मुताबिक, एक्टिवा के इस नए अवतार में इसके इंजन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नया स्कूटर वर्तमान वर्जन से ज्यादा दमदार हो सकता है. कंपनी नए इस स्कूटर में 110 cc की क्षमता वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड यूनिट का इस्तेमाल कर सकती है, जो 7.80 bhp की पावर देगा. जबकि मौजूदा मॉडल 7.68 bhp की पावर देता.


न्यू होंडा एक्टिवा कीमत


होंडा के नए अवतार में आने वाले इस स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स की भरमार के चलते, इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. होंडा एक्टिवा 6जी की वर्तमान कीमत 73,176 रुपये से 76,677 रुपये तक है.


इससे होगा मुकाबला 
भारत में होंडा एक्टिवा स्कूटर का क्रेज देखते ही बनता है. लेकिन इसको जुपिटर से कड़ी टक्कर मिलती है. जो होंडा के आने वाले नए स्कूटर के साथ भी जारी रहेगी. 


यह भी पढ़ें :- सिट्रोएन ने शुरु की इलेक्ट्रिक C3 की बुकिंग, मात्र 25 हजार रुपये देकर कर सकते हैं बुक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI