Airbags in Two-Wheelers: जल्द ही टू-व्हीलर्स में भी मिलने लगेंगे एयरबैग, दुर्घटना होने पर कम हो जाएगी चोट लगने की संभावना
पियाजियो कंपनी भी टू-व्हीलर के लिए एयरबैग पर काम कर रही है. जिसके लिए कंपनी ने ऑटोमेटिव सेफ्टी सिस्टम प्रदान करने वाली कंपनी ऑटोलिव के साथ समझौता किया है.
Airbags in Bike and Scooters: सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा दुर्घटना दोपहिया वाहनों के साथ होती है. सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौतें टू-व्हीलर यात्रियों की होती हैं. भविष्य में इनमें कमी लायी जा सके, इसलिए कई कंपनियां इस पर काम कर रही हैं. जिनमें होंडा भी शामिल है. होंडा टू-व्हीलर पैसेंजर्स को सुरक्षा देने के लिए एयरबैग बनाने पर काम कर रही है, जो दो तरह के होंगे. इसके लिए कंपनी पेटेंट भी करवा चुकी है.
ऐसे मिलेगी सुरक्षा
होंडा स्कूटर और बाइक दोनों के लिए एयरबैग बना रही है, जिसके लिए कंपनी ने एडवांस्ड सिम्युलेशन टूल के साथ इसके लिए फर्स्ट कॉन्सेप्ट को तैयार कर इसका क्रैश टेस्ट भी कर लिया है. कंपनी जल्द ही इसे बेहतर तरीके से पेश कर सकती है.
दो तरह के एयरबैग कांसेप्ट पर चल रहा है काम
बाइक यात्रियों के एयरबैग बना रही कंपनी होंडा दो तरह के एयरबैग तैयार कर रही है. जिसमें पहला राइडर की सीट के नीचे लगाया जायेगा, जो दुर्घटना होने की स्थिति में बाइक चलाने वाले को सुरक्षा देने का काम करेगा.
वहीं दूसरा एयरबैग बाइक की सीट के बीच में लगाया जायेगा जो, बाइक चलाने वाले और उस पर बैठने वाले यात्री के बीच में होगा और दोनों ही लोगों को सुरक्षा देने का काम करेगा.
एयरबैग के साथ आती है होंडा गोल्ड विंग टूर
पिछले साल लॉन्च हुई होंडा की गोल्ड विंग टूर बाइक में एयरबैग की सुविधा मौजूद है. भारत में इस बाइक को CBU (कम्प्लीटली बिल्ट-अप) रुट से लाकर भारत में बेचा जाता है. इसके अलावा इस बाइक में ऑटोमेटिक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ऑल एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इस बाइक में स्टोरेज कैपेसिटी को बढाकर 121 लीटर तक कर दिया गया है. जो बाइक को आरामदायक, आकर्षक और जरुरत की लगभग सभी सुविधा से लैस होने में सहायता करता है.
होंडा गोल्ड विंग का इंजन
होंडा की इस मोटरसाइकिल में कंपनी 1833cc का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वाल्व एसओएचसी फ्लैट-6 इंजन दिया गया है, जो 5,500 rpm पर 124.7 bhp की पावर और 4,500rpm पर 170Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस बाइक में थ्रॉटल बाय वायर इंजन मैनेजमेंट मौजूद है. इस बाइक में टूर, स्पोर्ट, ईकॉन और रेन जैसे चार राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं. वहीं, इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में असिस्ट और स्लिपर क्लच का विकल्प भी मिलता है.
अन्य कंपनियां भी इसपर कर रही काम
पियाजियो कंपनी भी टू-व्हीलर के लिए एयरबैग पर काम कर रही है. जिसके लिए कंपनी ने ऑटोमेटिव सेफ्टी सिस्टम प्रदान करने वाली कंपनी ऑटोलिव के साथ समझौता किया है.