देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से इस साल मार्केट में मोटरसाइकिल और स्कूटर की सेल पर कोई छूट और ऑफर नहीं मिल रहा है. हर साल जुलाई-अगस्त के मानसून सीजन, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, श्राद्ध और आदि में भारी ऑफर और डिस्काउंट मिलते थे. हर साल मोटरसाइकिल और स्कूटर पर सात से लेकर दस प्रतिशत तक कीमतें कम होती थी. मांग ज्यादा होने और सप्लाई कम होने का मतलब है कि कंपनियां या डीलर कोई ऑफर या डिस्काउंट नहीं दे रही हैं.
हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप चलाने वाले निकुंज कुमार सांघी का कहना है कि मानसून और श्राद्ध को कंपनी त्यौहार का सीजन मानती है. इसके चलते कंपनी 1500 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक का डिस्काउंट और बेनेफिट देती थी. उनका कहना है कि पिछले 45-60 दिनों में जीरो सेल्स हुआ.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के एक अधिकारी ने कहा,"एनबीएफसी ऑन राइड प्राइज का 90 प्रतिशत तक फाइनेंस करती थी लेकिन अब वह 75 प्रतिशत तक फाइनेंस कर रही हैं. कंपनियों को कैश की दिक्कतें हो रही हैं. " अब मानसून सीजन में मिलने वाले ऑफर के बजाय कंपनियों ने अपनी बाइक्स की कीमतों में इजाफा कर दिया. इसकी वजह मोटरसाइकिल की सप्लाई करने की लागत और इनपुट लागत महंगी होने पर इनकी कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है.
मानसून सीजन में ये हैं बाइक्स की कीमतें
- TVS Apache RR310 BS6: 2,45,000 रुपए(एक्स-शोरूम)
- Bajaj Pulsar 150: 97,958 रुपये (एक्स शो रूम)
- Bajaj Pulsar 150 Neon: 91,002 रुपये (एक्स शो रूम)
- TVS Jupiter अब 63,102 रुपये में मिलेगा
- TVS Jupiter ZX अब 65,102 रुपये में मिलेगा
- TVS Jupiter Classic अब 69,602 रुपये में मिलेगा
बजाज के बाद TVS ने बढ़ाई BS6 Apache RR310 मॉडल कीमत, अब इतने में मिलेगी ये मोटरसाइकिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI