Safe Riding Tips: कई लोगों को बारिश में भीगते हुए दोपहिया वाहन की सवारी का शौक होता है, तो कुछ लोग अचानक बारिश के आने से यूं ही भीग जाते हैं. ये मौसम का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन बारिश में आपको दोपहिया वाहन चलाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. ताकि आप बारिश की रपटीली राहों से सुरक्षित घर पहुंच जाएं.


हेलमेट


बारिश हो न हो हेलमेट आपको पहनना ही है. जब भी आप टू-व्हीलर लेकर घर से बाहर निकलें. बारिश के मौसम में इसकी अहमियत और ज्यादा बढ़ जाती है. हेलमेट लगा होने से बारिश की बूंदें सीद्दे आपके चेहरे पर नहीं पड़ती, जिससे बाइक चलाने में आपको थोड़ा आसानी हो जाती है.


टायर्स चेक कर लें


बारिश के समय आपके वाहन के घिसे हुए टायर आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं. इसलिए अपने वाहन के टायर्स की ग्रिप चेक कर लें. अगर टायर ज्यादा घिस गए हों, तो इन्हे बदला देने में ही फायदा है. नहीं तो आपको अगर अचानक ब्रेक लगाने पड़े तो किसी दुर्घटना की आशंका बन सकती है.


हेडलाइट ऑन रखें


बारिश के चलते विज़िबिलिटी कम हो जाती है. लाइट जलाने से इससे थोड़ा सहारा मिल जायेगा, साथ ही टेललाइट जलने से पीछे आ रहे किसी और को आपके वाहन के होने का एहसास भी हो जायेगा.


साफ़ जगह से निकलें


हो सकता है बारिश के कारण सड़क पर पहले से बने गड्ढों में पानी भर जाये, जिससे गड्ढा कितना गहरा है आपको इसका अंदाजा नहीं लगेगा. इसलिए जितना संभव हो साफ जगह से निकलने की कोशिश करें.


रेनकोट और स्पोर्ट शूज


बारिश के मौसम में कहीं भी निकलने से पहले पैरों में खासकर स्पोर्ट शूज ही पहनें और अगर बारिश हो रही है तो रेनकोट पहन लें, नहीं तो साथ रखकर चलें. इससे आपको काफी रहत मिलेगी.


नियंत्रित स्पीड और ब्रेक का सही इस्तेमाल


बारिश में सड़क भीगी होती है और भीगी सड़क पर अचानक ब्रेक लगाने से आपकी बाइक या स्कूटर फिसल सकता है. इसलिए कम स्पीड में चलें. ताकि जरूरत पड़ने पर आपको ब्रेक लगाने में आसानी हो. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि ब्रेक लगाते समय दोनों ब्रेक का प्रयोग करें. जिससे बाइक के फिसलने के चांस कम हो जायेंगे.


यह भी पढ़ें:-


Automatic Car Disadvantage: ऑटोमैटिक कार खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें, बाद में पछताना नहीं पड़ेगा


Car Number plates: कार की नंबर प्लेट का रंग अलग-अलग क्यों होता है, जानें वजह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI