Motorcycle Sale in India: देशभर में दो पहिया वाहनों की खूब डिमांड है. आज 18 साल की उम्र प्राप्त कर चुके ज्यादातर लोग टू-व्हीलर्स चलाना जानते हैं. वहीं एक टू-व्हीलर खरीदने के सपने को कई लोग पूरा भी करते हैं. वहीं इस समय इन दो पहिया वाहनों पर तगड़ी सेल चल रही है. ये सेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन पर जारी है. इस सेल में बाइक्स को नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) पर दिया जा रहा है.
अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ये धमाकेदार सेल का ऑफर एक तय समय के लिए मौजूद है. अमेजन पर ये सेल 20 जुलाई से 21 जुलाई के बीच है. वहीं फ्लिपकार्ट पर ये सेल 20 जुलाई से शुरू होकर 25 जुलाई तक जारी है.
टू-व्हीलर्स पर धमाकेदार ऑफर
देशभर में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों तरह के वाहनों का खूब क्रेज है. इन टू-व्हीलर्स में बाइक और स्कूटर दोनों शामिल हैं. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर इन वाहनों को नो कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन के साथ बेचा जा रहा है.
विदा (Vida)
अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर Vida V1 Plus स्कूटर मौजूद है. फ्लिपकार्ट पर इस स्कूटर की कीमत 1,19,900 रुपये है. वहीं अमेजन पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,01,150 रुपये में बेचा जा रहा है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर इस ईवी को 9,992 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर खरीदने पर अलग से कोई भुगतान नहीं करना होगा. फ्लिपकार्ट पर विदा वी1 प्रो (Vida V1 Pro) 1,49,900 रुपये की कीमत के साथ मौजूद है. वहीं अमेजन पर ये स्कूटर 1,16,150 रुपये की प्राइस के साथ आया है.
बजाज ऑटो (Bajaj Auto)
अमेजन पर बजाज चेतक 2901 की कीमत 82,435 रुपये रखी गई है. वहीं बजाज चेतक Urbane ईवी की कीमत 98,965 रुपये दिखाई जा रही है. इसके साथ साथ ही बजाज चेतक प्रमियम की कीमत 1,20,720 रुपये रखी गई है.
अमेजन के साथ ही फ्लिपकार्ट पर भी बजाज के मॉडल शामिल हैं. बजाज पल्सर 125 को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ लाया गया है. इस बाइक को फ्लिपकार्ट पर 4.9 रेटिंग मिली हुई है. इस बाइक की कीमत 93,875 रुपये दिखाई जा रही है. अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर ही बजाज के ज्यादातर मॉडल इस सेल में शामिल हैं.
हीरो (Hero)
हीरो सुपर स्प्लेंडर (डिस्क) 86,048 रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए आई है. इसके साथ ही हीरो ग्लैमर XTEC (ड्रम) 89,198 रुपये की कीमत के साथ बेची जा रही है. ये दोनों ही बाइक नो कॉस्ट ईएमआई पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें
Fastag On Car: अगर आपकी गाड़ी पर नहीं है ये चीज तो देना होगा डबल टोल टैक्स, जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI