Two-Wheeler Sales in India: भारतीय बाजार में टू-व्हीलर गाड़ियों की काफी डिमांड है. हर महीने लाखों की संख्या में इन गाड़ियों की बिक्री होती है. भारतीय बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिनके मॉडल्स को लोग काफी पसंद करते हैं. तो चलिए जानते हैं कि हीरो से लेकर होंडा तक और टीवीएस से लेकर रॉयल एनफील्ड तक मई 2024 में किस कंपनी ने कितने दो पहिया वाहनों की सेल की है.
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MoroCorp)
टू-व्हीलर की सेल में पिछले महीने मई में हीरो मोटोकॉर्प फिर एक बार पहले स्थान पर रही है. हालांकि कंपनी की गाड़ियों की सेल में अप्रैल के मुकाबले कटौती हुई है, इसके बावजूद मई 2024 की सेल में हीरो नंबर वन पर है. हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2024 में 4,98,123 यूनिट्स की सेल की है. वहीं अप्रैल की तुलना में कंपनी की बिक्री में 2.95 फीसदी का घाटा हुआ है. पिछले साल मई 2023 की तुलना में हीरो की सेल बढ़ी है. कंपनी ने पिछले साल मई में 4,89,336 यूनिट्स की सेल की थी.
होंडा (Honda)
होंडा ने मई 2024 में 4,50,589 यूनिट्स की सेल की है, जो कि अप्रैल 2024 की तुलना में 6.33 फीसदी कम है. होंडा ने अप्रैल में 4,81,046 यूनिट्स की सेल की थी. वहीं पिछले साल मई 2023 की तुलना में होंडा के टू-व्हीलर की बिक्री में 44.81 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मई 2023 में कंपनी ने केवल 3,11,144 यूनिट्स की सेल की थी.
टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company)
टीवीएस मोटर कंपनी ने अप्रैल 2024 में 3,01,449 यूनिट्स की सेल की थी. वहीं मई 2024 में कंपनी की सेल 19.28 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी ने मई महीने में 3,59,590 यूनिट्स की सेल की है. कंपनी ने पिछले साल के मई महीने के मुकाबले इस साल 42.30 फीसदी की बढ़त हासिल की है. मई 2023 में टीवीएस ने 2,52,690 टू-व्हीलर्स की सेल की थी.
बजाज ऑटो (Bajaj Auto)
मई 2023 के मुकाबले बजाज ऑटो की सेल में मई 2024 में 3.32 फीसदी की कमी आई है. बजाज ने मई 2023 में 1,94,811 यूनिट्स की सेल की थी. वहीं कंपनी ने मई 2024 में 1,88,340 यूनिट्स की सेल की है. कंपनी की सेल का परफॉर्मेंस अप्रैल से ज्यादा मई में बेहतर था. अप्रैल 2024 में बजाज ने 2,16,950 यूनिट्स की सेल की थी.
सुजुकी (Suzuki)
सुजुकी के टू-व्हीलर्स की सेल में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कंपनी ने अप्रैल 2024 में 88,067 यूनिट्स की सेल की थी. वहीं मई 2024 में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 26.62 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. मई 2024 में सुजुकी के 1,11,512 यूनिट्स की सेल हुई है.
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)
टू-व्हीलर की सेल में मई महीने में रॉयल एलफील्ड छठें नंबर पर रही. कंपनी ने मई 2024 में 63,531 यूनिट्स की सेल की है, जो कि मई 2023 की सेल की तुलना में 10.26 फीसदी कम है. पिछले साल कंपनी ने मई महीने में 70,795 यूनिट्स की सेल की थी. वहीं अप्रैल 2024 की तुलना में भी कंपनी की सेल पर असर पड़ा है. अप्रैल 2024 में रॉयल एनफील्ड ने 75,038 यूनिट्स की सेल की थी.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI