Two Wheelers Sales Report 2024: भारत में लोगों के अंदर टू-व्हीलर्स खरीदने का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. भारतीय बाजार में सस्ती से लेकर महंगी तक, हर तरह की मोटरसाइकिलें मौजूद हैं. इसी कड़ी में पिछले महीने की टू-व्हीर्ल्स सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी गई है. आइए जानते हैं कि टू-व्हीलर मार्केट में कौन-सी कंपनी किस स्थान पर है.
हर बार की तरह इस बार भी हीरो मोटोकॉर्प मार्केट में लीडर बनकर उभरी है. FADA की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने नवंबर 2024 में कुल 9 लाख 15 हजार 468 यूनिट सेल की गई हैं. पिछले साल इसी टाइम पीरियड में यह सेल 8 लाख 4 हजार 498 यूनिट थी. इस तरह पिछले साल के मुकाबले इस साल के नवंबर महीने में ज्यादा सेल हुई है.
हीरो के बाद इन कंपनियों के नाम लिस्ट में शामिल
दूसरे नंबर पर होंडा मोटरसाइकिल है. जापानी वाहन निर्माता कंपनी ने नवंबर 2024 में कुल 6 लाख 54 हजार 564 यूनिट सेल की हैं. यह पिछले साल बिकी 5 लाख 15 हजार 128 यूनिट के मुकाबले अधिक है. तीसरे नंबर की बात की जाए तो टू-व्हीलर सेल में टीवीएस तीसरे स्थान पर है. कंपनी ने कुल 4 लाख 20 हजार 990 यूनिट सेल की हैं. यह साल 2023 के नवंबर महीने में बिकी 3 लाख 66 हजार 896 यूनिट के मुकाबले अधिक है.
पांचवे नंबर पर है Royal Enfield
चौथे नंबर पर बजाज ऑटो है. बजाज ने पिछले महीने कुल 3 लाख 4 हजार 221 यूनिट सेल की हैं. पिछले साल इसी टाइम में ये यूनिट्स 2 लाख 75 हजार 119 थी. पांचवें नंबर की बात की जाए तो इस स्थान पर रॉयल एनफील्ड है.
रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने कुल 93 हजार 530 यूनिट सेल की हैं. यह साल 2023 के नवंबर माह में बिकी 83 हजार 947 यूनिट से अधिक है. इन कंपनियों के अलावा लिस्ट में सुजुकी, यामाहा, ओला औऱ एथर कंपनियों के नाम भी शामिल है.
यह भी पढ़ें:-
9 एयरबैग की सेफ्टी के साथ लॉन्च की गई नेक्स्ट जेनरेशन Toyota Camry, कीमत से इंजन तक जानें सब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI