Two Wheelers Sales Report 2024: इस फेस्टिव सीजन दोपहिया वाहन बाजार में एक अलग ही रौनक दिखाई दी. दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कही जाने वाली हीरो ने एक बार फिर बेहतरीन सेल्स रिकॉर्ड बनाया है.
हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर 2024 में 5 लाख 76 हजार 532 नए दोपहिया वाहन बेचे. पिछले साल की तुलना में कंपनी की बिक्री में 37.79 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल इसी महीने 4 लाख 18 हजार 672 यूनिट बेची थी.
सेल्स के मामले में दूसरे नंबर पर Honda
दूसरे नंबर की बात की जाए तो सेल्स के मामले में दूसरे नंबर पर Honda है. कंपनी ने पिछले महीने कुल 5 लाख 54 हजार 249 यूनिट की बिक्री की है. इसी कंपनी की पिछले साल की सेल्स की बात करें तो अक्टूबर 2023 में 4 लाख 3 हजार 604 दोपहिया वाहन बेचे थे. इस तरह होंडा की बिक्री में 37.32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर टीवीएस है. कंपनी ने पिछले महीने कुल 3 लाख 51 हजार 950 नए टू-व्हीलर सेल किए. पिछले साल इसी महीने 2 लाख 52 हजार 359 यूनिट बेची गई थी. टीवीएस की बिक्री में कुल 17.04 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
चौथे नंबर है Bajaj कंपनी
चौथे स्थान पर बजाज कंपनी है, जिसने पिछले महीने कुल 2 लाख 30 हजार 254 नए टू-व्हीलर्स सेल किए. यह आंकड़ा अक्टूबर 2023 में बेचे गए 1 लाख 79 हजार 308 दोपहिया वाहनों से ज्यादा है. इस तरह कंपनी की बिक्री में 28.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
इसके साथ ही पांचवें नंबर पर सुजुकी है. दोपहिया वाहनों के दम पर सुजुकी ने देश के टॉप-5 टू व्हीलर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. पिछले महीने कंपनी ने 1 लाख 6 हजार 362 नए दोपहिया वाहन बेचे. अक्टूबर 2023 में कंपनी ने कुल 80 हजार 278 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बिक्री में 5.15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.
यह भी पढ़ें:-
सस्ते से भी और सस्ती मिल रही Maruti Alto K10, हर महीने 8 हजार रुपये की EMI पर ले आएं घर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI