नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी से भारत की ऑटो इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है. 24 मार्च से लागू लॉकडाउन की वजह से कंपनियों के प्लांट से लेकर शोरूम बंद रहे. इस बंद की वजह से अप्रेल माह में बिक्री पर असर देखा गया. वहीं लॉकडाउन में मिली छूट के बाद कंपनियों के ऑपरेशंस तो शुरू हो गए लेकिन बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. मई में कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली.
Hero MotoCorp
देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मेन्यूफेक्चरर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मई माह की बिक्री में 82.5 फीसदी की रिकॉर्ड गिरावट आई है. पिछले साल जहां इसी महीने कंपनी ने 606216 मोटरसाइकिलें बेची थीं, वहीं इस साल कंपनी मई में 106038 यूनिट्स सेल की. इसके अलावा कंपनी ने पिछले साल मई में 45812 स्कूटर बेचे थे, वहीं इस साल मई में कंपनी ने महज 6644 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं कंपनी ने मई में मात्र 3834 यूनिट्स एक्सपोर्ट की है, जो पिछले साल मई में यह संख्या 14709 यूनिट्स थी.
Bajaj Auto
वहीं बजाज ऑटो की बिक्री में भी 70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने इस साल मई में 1,27,128 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि मई 2019 में 4,19,235 यूनिट्स थी. कंपनी ने कहा है कि बीते माह कुल घरेलू बिक्री 83 फीसदी घटकर 40,074 यूनिट्स रह गई. पिछले साल मई में कंपनी ने 2,35,824 यूनिट की बिक्री की थी. बजाज की घरेलू दुपहिया वाहनों की बिक्री में 81 फीसदी जबकी कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 74 फीसदी गिरावट देखने को मिली है.
TVS
इनके अलावा टीवीएस की बिक्री भी घटी है. कंपनी ने जहां पिछले साल 236807 यूनिट्स की बिक्री की थी वहीं इस साल मई में महज 41,067 वाहन बेचे हैं. टीवीएस ने कहा है कि कंपनी की बिक्री में 82.65 फीसदी की गिरावट आई है.
Royal Enfield
दमदार बाइक्स के लिए जाने जाने वाली रॉयल एनफील्ड की बिक्री भी मई में गिरती दिखाई दी. पिछले महीने कंपनी ने सिर्फ 19113 यूनिट्स ही बेची हैं, जबकि पिछले साल मई में कंपनी ने 62371 यूनिट्स बेची थी. इसमें 69.35 फीसदी की गिरावट आई है. घरेलू बाजार की बात करें तो इसमें एनफील्ड ने 18249 मोटरसाइकिल बेची हैं, जहां पिछले साल 18429 यूनिट्स बेची गईं थी. कंपनी का मई में एक्सपोर्ट 68 फीसदी गिर कर महज 684 बाइक्स का रहा, जो पिछले साल के मुकाबले काफी कम है.
ये भी पढ़ें
नई Toyota Fortuner से उठा पर्दा, फोर्ड एंडेवर को मिलेगी चुनौती
BS6 TVS Radeon की कीमत में हुई बढ़ोतरी, हीरो की इस बाइक को देती है कड़ी टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI