Hero को पहला तो Bajaj को चौथा स्थान, टू-व्हीलर्स बिक्री के मामले में टॉप पर हैं ये 5 कंपनियां
Two Wheelers Sales Report: बिक्री की लिस्ट में पहला नंबर हीरो मोटोकॉर्प का है, जिसने पिछले महीने अच्छी बिक्री की है. दिसंबर 2024 में कंपनी को कुल 3 लाख 24 हजार 726 नए ग्राहक मिले हैं
Two Wheeler Sales Report: इंडियन मार्केट में दोपहिया वाहनों का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. पिछले कुछ सालों से इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प राज करती आ रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने पिछले महीने भी अपनी बिक्री के रिकॉर्ड को बरकरार रखा और बेहतरीन सेल्स रिकॉर्ड हासिल किया है. इसके साथ ही टीवीएस, होंडा, बजाज और सुजुकी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. आइए जानते हैं कि पिछले महीने किस कंपनी ने कितनी बिक्री की है.
बिक्री के मामले में ये कंपनियां टॉप पर
बिक्री की लिस्ट में पहला नंबर Hero Motocorp का है, जिसने पिछले महीने अच्छी बिक्री की है. दिसंबर 2024 में कंपनी को कुल 3 लाख 24 हजार 726 नए ग्राहक मिले हैं. यह इससे पिछले साल 2023 के दिसंबर महीने में बिकीं 3 लाख 93 हजार 952 यूनिट्स के मुकाबले 17 फीसदी कम है.
बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर टीवीएस है, जिसने पिछले महीने कुल 3 लाख 12 हजार यूनिट सेल की है. यह आकंड़ा साल 2023 के दिंसबर में बिकी 2 लाख 90 हजार से 7.56 फीसदी ज्यादा है.
तीसरे स्थान पर होंडा को जगह मिली है, जिसने दिसंबर 2024 में कुल 3 लाख 8 हजार 83 नए ग्राहक बनाए हैं. यह आंकड़ा दिसंबर 2023 से कम है क्योंकि उस साल कुल 3 लाख 17 हजार यूनिट दोपहिया वाहन बेचे गए थे. इस तरह होंडा की सेल में 2.85 फीसदी कमी आई है.
बजाज और सुजुकी को मिला यह स्थान
इसके अलावा बजाज कंपनी को बिक्री की लिस्ट में चौथा स्थान मिला है. कंपनी ने पिछले महीने कुल 2 लाख 72 हजार 173 यूनिट सेल की है. यह आकंड़ा साल 2023 के दिसंबर महीने में बिकी 2 लाख 83 हजार यूनिट के मुकाबले कम है. इस तरह कंपनी ने पिछले महीने 3.83 फीसदी गिरावट दर्ज की है.
पांचवें नंबर पर सुजुकी है, जिसने टॉप-5 वाहन निर्माता कंपनियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है. दिसंबर 2024 में कंपनी को कुल 96 हजार 804 नए ग्राहक मिले हैं. यह आकंड़ा साल 2023 के दिसंबर महीने में बिकी 79 हजार 483 यूनिट के मुकाबले ज्यादा है.
यह भी पढ़ें:-
पहले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ा तो अब हासिल किया एक बड़ा खिताब, Tata की इस SUV ने जीता सबका दिल