Car Tyre: वाहन चाहे कोई भी हो, उसे सड़क पर चलाने के लिए टायर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. गाड़ी के टायर में सही एयर प्रेशर होना बेहद जरूरी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर मौसम के लिए गाड़ी के टायर में अलग अलग एयर प्रेशर होना चाहिए. इस विषय पर ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों का क्या कहना है, चलिए उन्हीं से जानते हैं. 


क्या कहते हैं ऑटो एक्सपर्ट


ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट तूतू धवन के अनुसार किसी भी गाड़ी के टायर में मौसम के अनुरूप सही मात्रा में एयर प्रेशर होना जरूरी है. बहुत से लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं और गलत एयर प्रेशर के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है. खासकर गर्मी के मौसम में टायर प्रेशर को लेकर अधिक सावधान रहने की जरूरत होती है. 


कितना होना चाहिए प्रेशर?


अक्सर लोग टायर में हवा भरवाते समय अधिक ध्यान नहीं देते हैं और लगभग हर मौसम में टायर को पूरा टाइट करवा लेते हैं. सामान्य तौर पर गर्मियों के मौसम में दोपहिया वाहनों के लिए 18 - 22 पीएसआई का प्रेशर उत्तम माना जाता है और फोर व्हीलर के लिए यह 28 से 30 पीएसआई तक होना चाहिए. जबकि सर्दियों के मौसम में टू व्हीलर्स के लिए 28 से 35 पीएसआई और चारपहिया वाहनों के लिए 32 से 40 पीएसआई प्रेशर होना अच्छा माना जाता है. 


क्यों होना चाहिए अंतर?


आमतौर पर लोग टू-व्हीलर्स में 30-35 पीएसआई तक हवा भरवाते हैं. गर्मी के मौसम में सड़क भी गर्म होती हैं, और गर्मी के कारण हवा गर्म होकर फैलती है, जिससे टायर में प्रेशर बहुत अधिक बढ़ जाता है और लंबी यात्रा के दौरान इसके फटने की संभावना रहती है. यही नियम चारपहिया वाहनों पर भी लागू होता है. 


क्या करना होगा बेहतर?


एक्सपर्ट के अनुसार टायर में नाइट्रोजन गैस भरवाना बेहतर होता है, क्योंकि यह एक नॉन मॉइश्चर गैस है, जो तापमान बढ़ने पर नहीं फैलता है जिससे टायर का प्रेशर अधिक समय तक मेंटेन रहता है. साथ ही इस गैस का रिसाव भी कम होता है, जिससे जल्दी हवा भरवाने की ज़रूरत भी नही पड़ती.


यह भी पढ़ें :-


OLA Electric: ऑटो इंडस्ट्री को हिलाकर रख देगा OLA का नया प्लान, कंपनी के CEO का ट्वीट- 'कुछ बड़ा करने का है प्लान'


Zontes Bike: भारतीय दोपहिया बाजार में एक और कंपनी की एंट्री, एक साथ 5 बाइक कर दीं लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI