Road Safety Feature: कुछ समय पहले जाने-माने उद्योगपति और टाटा ग्रपु के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री को सड़क दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी थी, जिसकी वजह सीट बेल्ट न पहनना बताया गया था. दुर्घटना के समय वह पिछली सीट पर बैठे हुए थे. जिसके बाद से सरकार और ऑटोमोबाइल फील्ड से जुडी कंपनियों ने इस पर और तेजी से काम करना शुरू कर दिया.


हाल ही में कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर ने यात्रियों के लिए 'ऑडियो सीट-बेल्ट रिमाइंडर' फीचर की पेशकश की है. जिसका मकसद कार की फ्रंट और रियर दोनों ही सीट पर बैठने वाले यात्रियों को सुरक्षा के लिए प्रेरित करना है.


ऐसे काम करेगा ये फीचर


जब भी कोई व्यक्ति उबर कैब बुक करेगा और कैब के आने पर उसमें सवार होगा, तब कार में सवार होते ही कैब चला रहे ड्राइवर के फोन पर 'ऑडियो सीट बेल्ट रिमाइंडर' सीट बेल्ट लगाने के लिए याद दिलाएगा. इस फीचर की खसियत ये है कि, ये आगे और पीछे दोनों सीटों पर बैठने वाले यात्रियों के लिए रिमाइंडर चलाएगा. ताकि रियर सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा सके.


हैदराबाद में हुआ शुरू


उबर इंडिया ने ऑडियो सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर को पहले फेज में हैदराबाद में पेश किया गया है. ताकि इसका रिस्पॉन्स देख सके, जो काफी अच्छा रहा. अब कंपनी इस फीचर को देश अन्य शहरों में भी जहां-जहां वह कैब सर्विस प्रोवाइड करती है, शुरू करने की तैयारी कर रही है. ताकि कैब में यात्रा करने वाले ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षा के लिए प्रेरित किया जा सके और इसे वे निजी जीवन में अपनी गाड़ियों में चलते समय भी अपनाएं.


ऑडियो सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर लाने वाला पहला देश बना भारत


सड़क पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाये गए इस फीचर को पेश करने वाला भारत पहला देश बन गया है. अन्य देशों में अभी तक इस तरह के फीचर को लागू नहीं किया गया है, जो गाड़ियों में बैठते ही इंसान की आवाज में सीट बेल्ट लगाने की याद दिलाये.


यह भी पढ़ें :- टाटा सफारी फेसलिफ्ट के डिजाइन और इंटीरियर की डिटेल्स आईं सामने, मिलेंगे ये बड़े अपडेट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI