दिल्ली-नोएडा में बैठे-बैठे हो जाएगा श्रीनगर की डल झील में घूमने का इंतजाम, Uber ने की सर्विस शुरू
Dal Lake Shikara Ride Bookings Open: श्रीनगर की डल झील में घूमना और भी आसान हो गया है. अब डल झील की शिकारा राइड के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है, जिससे आप घर बैठे राइड बुक कर सकते हैं.
Shikara Ride Bookings Open: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की डल झील में हर कोई सफर करना चाहता है. बर्फीली पहाड़ियों के बीच इस झील के बीचों-बीच से नजारा काफी खूबसूरत नजर आता है. श्रीनगर जाकर अगर डल झील में शिकारा में सफर न किया जाए तो घूमने का मजा कुछ कम हो सकता है.
डल झील में सफर करना हुआ आसान
डल झील में सफर करने के लिए अब राइड बुकिंग एप उबर (Uber) ने नई सर्विस भी शुरू की है. आज सोमवार, 2 दिसंबर से उबर ने डल झील में शिकारा राइड की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है. अब आप घर बैठे पहले से ही अपनी शिकारा राइड बुक कर सकते हैं. ऐसा करने वाली उबर एशिया की पहली कंपनी बन गई है.
शिकारा राइड की ऑनलाइन बुकिंग
इससे पहले डल झील की शिकारा राइड के लिए टूर ऑपरेटरों और टैक्सी ड्राइवरों से बात करनी होती थी. ये टूर ऑपरेटर ही पर्यटकों को उनकी पसंद की जगहों पर ले जाते थे, जिससे ज्यादातर डल झील के कुछ ही घाटों पर भारी भीड़ हो जाती थी. अब एप के जरिए बुकिंग करके टूरिस्ट खुद तय कर सकते हैं कि उन्हें किस घाट से शिकारा में बैठना है. डल झील के किनारे 40 से ज्यादा ऐसी जगह हैं, जहां से शिकारा राइड बुक की जा सकती है.
श्रीनगर में बढ़ेगा टूरिज्म
डल झील शिकारा एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद भट ने इस सर्विस के शुरू होने पर कहा, 'हम नई सेवा की उपलब्धता से खुश हैं और टूरिस्ट अब पारंपरिक और एप आधारित दोनों सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. इससे सैलानियों और नाविकों दोनों को मदद मिलेगी, क्योंकि इससे समय और कीमत के बारे में किसी भी तरह की गलतफहमी से बचा जा सकेगा और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा'.
यह भी पढ़ें
सनरूफ, 6 एयरबैग, 20 kmpl की माइलेज, इसके अलावा और क्या चाहिए? 10 लाख रुपये में मिल रहीं ये कारें